हर कोई जाम में फंसा है, वजह क्या है
- क्यों लगता है शहर में जाम, आई नेक्स्ट ने जानी वजह
GORAKHPUR : सिटी की मेन रोड्स पर लगने वाला भयंकर जाम आखिर क्यों लगता है? जब आई नेक्स्ट टीम ने सभी स्पॉट्स पर एक-एक घंटा गुजारा तो सारी हकीकत सामने आ गई। गाडि़यों को बैलगाड़ी की रफ्तार से आगे बढ़ने को मजबूर करने वाला ये जाम प्रशासन की लापरवाही और पब्लिक में अवेयरनेस की कमी से लगता है। साथ ही कई एरियाज में प्लानिंग की कमी साफ नजर आती है। आइए आपको गिनाते हैं सिटी में जाम लगने की मुख्य वजहें। तो ये है जाम लगने का रीजन स्पॉट- रेलवे स्टेशन रोड - बस डिपो के बाहर आड़ी-तिरछी खड़ी बसें - रोड पर अतिक्रमण - रोड पर फुटपाथ न होना स्पॉट- मोहद्दीपुर चौराहा - बसों और ऑटो का बीच रोड पर सवारी भरना - रोड के दोनों साइड चल रहा कंस्ट्रक्शन- चौराहे के बीचोबीच बनी पुलिस चौकी
गोरखनाथ रोड
- रोड पर एनक्रोचमेंट - फुटपाथ की गैरमौजूदगी - रोड का संकरा होना धर्मशाला चौराहा - रोड पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो रिक्शा - फुटपाथ की गैरमौजूदगी - ठेलेवालों, दुकानदारों का अतिक्रमण घंटाघर - पार्किग की व्यवस्था न होना - रोड का बहुत संकरा होना - दुकानदारों का अतिक्रमण बैंक रोड- रोड किनारे बेल्ट और चश्मे के दुकानदारों का कब्जा
- बसफोड़वा और अतिक्रमण - नॉन ट्रैफिक सेंस ड्राइविंग प्रमुख चौराहों पर लगने वाले जाम के कारणों को समाप्त करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की जाएगी। वीएन गुप्ता, टीएसआई