हमारे यहां भी है एनक्रोचमेंट
- पब्लिक से मिले रिस्पांसेज पर आई नेक्स्ट ने किया अतिक्रमण का रिएलिटी चेक
- अच्छी-खासी चौड़ी सड़क अतिक्रमण के कारण हो जाती है गायब GORAKHPUR : नगर निगम ने सिटी को अतिक्रमण से निजात दिलाने के लिए अभियान क्या शुरू किया, पब्लिक ने राहत की सांस ली। कई एरियाज में जीएमसी का बुलडोजर चला और आगे भी चलेगा। आई नेक्स्ट ने पब्लिक से व्हाट्सएप पर अपने एरिया में हो रहे अतिक्रमण की इंफॉर्मेशन मांगी थी, जिसके बाद सैकड़ों गोरखपुराइट्स ने हमें डिटेल्स भेजी। रीडर्स?की इंफॉर्मेशन के बेसिस पर हमने सिटी की कई लोकेशंस का रिएलिटी चेक किया और वहां अतिक्रमण की हालत देखी। इन जगहों पर नगर निगम के अतिक्रमण निरोधी दस्तों को बराबर नजर बनाए रखने की जरूरत है। हमारे रिएलिटी चेक में ये बात साफ हुई कि सिटी में सड़कें तो चौड़ी हैं, लेकिन अतिक्रमण के चलते दिन में सड़कें गायब हो जाती हैं।पुलिस चौकी के बगल में ही एनक्रोचमेंट
बक्शीपुर में अक्सर जाम लगता है। इतवार का दिन होने से सड़कों पर भीड़ कम दिखी, आम दिनों में तो यहां गाडि़यां फंसी रहती है। जाम का मेन कारण है अतिक्रमण। बक्शीपुर के राजेश जायसवाल ने व्हाट्सएप पर आई नेक्स्ट को एनक्रोचमेंट की जानकारी दी। आई नेक्स्ट टीम संडे को बक्शीपुर पहुंची तो पुलिस चौकी के पास ही अतिक्रमण मिला। पुलिस चौकी के एक तरफ फुटपाथ पर ठेले-खोमचे वाले कब्जा जमाए बैठे हैं तो दूसरी ओर दूध-लस्सी बेचा जा रहा है। भीड़ होने पर तो सड़क दिखनी ही बंद हो जाती है। बक्शीपुर से लेकर थवई पुल तक कब्जा बरकरार मिला।
रोड पर ही लगा ली फलों की दुकान बक्शीपुर के बाद आई नेक्स्ट टीम का कारवां अली नगर चौराहे पर पहुंचा। यहां से डेली करीब भ्0 हजार गाडि़यां गुजरती हैं। यहां फुटपाथ पर ही कब्जा कर दुकानें सजा दी गई हैं। चौराहे के एक ओर फलों की दुकान लगी हुई है जिसके चलते ख्0 फीट की रोड सिकुड़ कर क्0 फीट की हो गई है। दूसरी ओर भी दुकानदारों ने कब्जा करके दुकानदारी सजा रखी है। पूरे चौराहे का यही हाल है। सबसे पुराने चौराहे पर भी किया कब्जानखास चौराहे की गिनती सिटी के सबसे पुराने चौराहों में होती है, लेकिन अब यह अतिक्रमण के बोझ तले कराह रहा है। आई नेक्स्ट टीम जब यहां पहुंची तो रोड के साइड में नाली पर लोहे की जाली लगाकर कब्जा मिला। सड़क पर तीन फीट तो दुकानदारों का कब्जा है, उसके बाद गाडि़यां खड़ी होती हैं। करीब क्भ् फीट चौड़ी ये सड़क दिन में 8 से क्0 फीट ही बचती है।
रात में चौड़ी सड़क दिन में हो जाती है संकरी सिटी में सड़कों की हालत ऐसी है कि रात में तो सड़कें चौड़ी दिखती हैं, लेकिन दिन में पता ही नहीं चलता कि सड़क है कहां। जैसे-जैसे दुकानें खुलती जाती हैं, अतिक्रमण बढ़ता चला जाता है और सड़क गायब होती जाती है। आई नेक्स्ट को मिले रीडर्स के व्यूज के मुताबिक माया बाजार के आनंद कांप्लेक्स, दुर्गाबाड़ी, घंटाघर में अतिक्रमण के कारण हालत बहुत ही खराब हो जाती है। आनंद नगर कांप्लेक्स के सामने बाइक खड़ी रहती हैं तो दुर्गाबाड़ी तिराहे पर शाम होते ही ठेले-खोमचे वालों का कब्जा हो जाता है। घंटाघर में तो पूरे दिन अतिक्रमण के कारण जाम लगा रहता है।