- एक्सप‌र्ट्स का पैनल देगा हर सवाल का जवाब

- आज होगाआई नेक्स्ट का पैरेटिंग टुडे सेमिनार

GORAKHPUR : बच्चा स्कूल जाने वक्त रोता है, होमवर्क करने में मन नहीं लगता या डायट पर ध्यान नहीं देता। इन सब और ऐसी ही ढेरों पेरेंटिंग से जुड़ी समस्याओं का सॉल्युशन आज मिलेगा आई नेक्स्ट के पेरेंटिंग टुडे सेमिनार। लंच की डाइट क्या होनी चाहिए। स्कूल में बच्चों के साथ टीचर्स के व्यवहार, कर्मचारियों के बर्ताव का कैसा असर पड़ता है। इस तरह के सवाल अक्सर उन पैरेंट्स के मन में उठते हैं जिनके मासूम बच्चे स्कूल जा रहे हैं। बच्चों के स्कूल जाने से रात में सोने तक पैरेंट्स को तमाम तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है। स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सूरजकुंड में होने वाले पेरेंटिंग सेमिनार में पेरेंट्स को मिलेगा बच्चों से जुड़े हर सवाल का जवाब। आई नेक्स्ट की तरफ से इनवाइटेड डिफरेंट फील्ड्स के एक्सप‌र्ट्स पेरेंट्स के सभी सवालों के जवाब देंगे।

ये रहेंगे एक्सप‌र्ट्स

डॉ। अनूप जालान पीडियाट्रिशियन

डॉ। सीपी मल्ल साइकोलॉजिस्ट

प्रो। पीएसएन तिवारी मनोवैज्ञानिक

डॉ। कीर्ति पांडेय सोशियोलाजिस्ट

डॉ। वर्तिका डायटीशियन

टाइम : सुबह साढ़े 10 बजे

वेन्यू: स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज, सूरजकुंड

टाइटल स्पांसर: स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

को-स्पांसर : सिंघानिया क्लासेज, रेडियो मंत्रा 91.9 एफएम

सपोर्टर्स- एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग, तारामंडल

Posted By: Inextlive