'डिग्री के लिए चढ़ावे' की जांच शुरू
- डीडीयूजीयू से डिग्री निकलवाने के लिए चढ़ने वाले चढ़ावे का मामला
- आई नेक्स्ट के खुलासे बाद जागा यूनिवर्सिटी प्रशासन GORAKHPUR: डीडीयूजीयू में डिग्री निकलवाने के लिए चढ़ने वाले चढ़ावे की जांच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने शुरू कर दी है। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से जांच कमेटी भी बना दी गई है। आई नेक्स्ट ने क्0 जनवरी के अंक में 'डीडीयूजीयू में डिग्री के लिए चढ़ता है चढ़ावा' हेडिंग से न्यूज पब्लिश की थी। न्यूज के पब्लिश होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। शिकंजा कसेगा यूनिवर्सिटीयूनिवर्सिटी से जुड़े सोर्सेज की मानें तो स्टूडेंट्स से डिग्री निकाले जाने के नाम पर धन उगाही का खेल पिछले कई वर्षो से चल रहा है, लेकिन इस खेल में यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है। इस खेल में सिर्फ एक शख्स नहीं, बल्कि कई ऐसे शख्स शामिल हैं जो पिछले कई सालों से एक ही कुर्सी पर जमे सिर्फ डिग्री निकालने का काम कर रहे हैं, लेकिन अब यह नहीं चलेगा। इन सभी पर शिकंजा कसने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मन बना लिया है।
टाइम ड्यूरेशन होगा फिक्सयूनिवर्सिटी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, डिग्री निकलवाने के लिए स्टूडेंट्स के लिए टाइम ड्यूरेशन फिक्स किया जाएगा। ताकि दूर दराज से आने वाले स्टूडेंट्स को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसके अलावा जो कर्मचारी डिग्री से संबंधित कार्य देख रहे हैं। उनके टेबल चेंज किए जाएंगे। इसके अलावा कोई भी कर्मचारी डिग्री की निर्धारित शुल्क से अतिरिक्त शुल्क की डिमांड करता है तो स्टूडेंट्स इसकी शिकायत सीधे वाइस चासंलर या फिर रजिस्ट्रार से कर सकते हैं।
मामले की जांच के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू