-स्टूडेंट्स की मांग पर डीडीयूजीयू वीसी ने 22 मई तक के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की डेट बढ़ाई

GORAKHPUR आखिरकार स्टूडेंट्स की मांग डीडीयूजीयू प्रशासन ने मान ली। यूनिवर्सिटी ने प्रवेश के लिए ऑन लाइन अप्लिकेशन फार्म भरने की डेट बढ़ा दी है। अप्लिकेशन फार्म भरे जाने की लास्ट डेट अब 22 मई निर्धारित की गई है। आई नेक्स्ट ने अपने 16 मई के अंक में स्टूडेंट्स की इस मांग को प्रमुखता से पब्लिश किया था।

वीसी से की थी मुलाकात

15 मई को छात्र नेता गिरिजेश त्यागी के नेतृत्व में छात्रों का एक प्रतिनिधिमंडल वीसी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा था। जिसमें यह मांग की गई थी कि प्रवेश के लिए ऑन लाइन फार्म भरे जाने के लिए डेट को एक्सटेंड किया जाए ताकि शहर और ग्रामीणांचल के 12वीं पास छात्र व छात्राएं प्रवेश से वंचित न हो सके। इसके साथ ही साथ कई बोर्ड के रिजल्ट भी डिक्लेयर नहीं हुए थे। जो स्टूडेंट्स फार्म भरना चाहते थे। वह सर्वर प्राब्लम से जूझ रहे थे। इस चक्कर में फार्म नहीं भर सके थे। रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि स्टूडेंट्स की मांग पर वीसी प्रो। अशोक कुमार ने यूजी और पीजी फ‌र्स्ट इयर में प्रवेश के लिए ऑन लाइन फार्म की डेट को 22 मई तक के लिए एक्सटेंड कर दिया है। वहीं 23 मई तक इलाहाबाद बैंक के किसी भी सीबीएस ब्रांच में रजिस्ट्रेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट निर्धारित की गई है।

ज्ञापन देकर आभार व्यक्त किया

डीडीयूजीयू वीसी की तरफ से लिए इस डिसीजन से छात्र नेता राजीव ऋषि तिवारी, हिमांशु त्रिपाठी, राजीव यादव, सुधीर राय, राजन त्रिवेदी, केसी तिवारी, तुषार यादव, प्रशांत सिंह, बादल सिंह समेत कई अन्य स्टूडेंट्स ने ज्ञापन देकर आभार व्यक्त किया है।

Posted By: Inextlive