GORAKHPUR: आई नेक्स्ट ने गोरखपुर में अपने सफलम पांच साल पूरे कर लिए हैं। ऐसे में जश्न तो बनता है। आई नेक्स्ट अपनी इस खुशी का जश्न गोरखपुराइट्स के बीच मनाने जा रहा है। ट्यूज्डे को आई नेक्स्ट की गाड़ी शहर के विभिन्न एरिया में पहुंची और गोरखपुराइट्स के साथ इस जश्न को सेलिब्रेट किया। इस मौके पर आई नेक्स्ट ने क्विज कॉम्प्टीशन भी कराया। इसके विनर को आई नेक्स्ट ने प्राइज देकर हौसलाअफजाई की।

सिविल लाइंस से इंदिराबाल विहार जश्न

आई नेक्स्ट के जश्न को गोरखपुराइट्स के साथ सेलिब्रेट करने के लिए एक गाड़ी ट्यूज्डे को शहर के विभिन्न एरिया में घूमने निकली। गाड़ी दैनिक जागरण ऑफिस से सिविल लाइंस होते हुए हरिओम नगर तिराहे पहुंची। जहां लोगों ने बधाई देने के साथ आई नेक्स्ट के क्विज कॉम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया। वहां से गाड़ी शास्त्री चौक, बेतियाहाता, आजाद चौक होते हुए पैडलेगंज पहुंची। जहां गाड़ी के पास लोगों की भीड़ लगी रही। वहां आई नेक्स्ट को परिवार जैसा माहौल मिला। मतलब आई नेक्स्ट से जुड़ी बातों के बारे में अधिकांश लोगों को जानकारी थी। वहां से गाड़ी यूनिवर्सिटी के पास पंत पार्क से वापस सिविल लाइंस होते हुए इंदिरा बाल विहार पहुंची।

आप भी जीत सकते हैं आज

आई नेक्स्ट की सेलिब्रेशन गाड़ी वेंस्डे को दैनिक जागरण स्थित आई नेक्स्ट ऑफिस से निकलेगी। जो रेलवे स्टेशन, धर्मशाला, गोरखनाथ, हुमायुंपुर, बशारतपुर, एल्यूमिनियम फैक्ट्री, रामजानकी नगर, राप्ती नगर, रेल विहार, बरगदवा, राजेंद्र नगर और मानीराम की ओर जाएगी। विभिन्न स्थानों पर आई नेक्स्ट की ओर से क्विज कॉम्प्टीशन भी कराया जाएगा। जिसमें आई नेक्स्ट से जुड़े कई सवालों को पूछा जाएगा। जिसका सही जवाब देने पर एक्साइटिंग प्राइज दिये जाएंगे।

----------

ये हैं हमारे स्पांसर

-सिंघानिया क्लासेस (सीए/सीएस)

-आरपीएम एकेडमी

-स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

-जेसी पावर सॉल्यूशन, धर्मशाला

-बचपन प्ले-वे स्कूल, सैनिक कुंज, नंदानगर

-आरजी-टेक एजुकेशन, रेती का पुल

-एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग

-डॉ। सत्या पांडेय, मेयर

Posted By: Inextlive