- आई नेक्स्ट का हेलो हेल्थ करेगा गोरखपुराइट्स का चेकअप

- वार्ड 68 में आई नेक्स्ट के साथ स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स की टीम करेगी चेकअप

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : कभी स्वाइन फ्लू अटैक कर रहा है तो कभी बर्ड फ्लू के साथ मलेरिया और डेंगू। रूटीन बीमारी से तो बचना ही मुश्किल है। इसके बावजूद बिजी लाइफ में अपनी सेहत का ख्याल रखना सभी के लिए मुश्किल पड़ रहा है, मगर अपनों का ख्याल तो अपने ही रखते हैं। आई नेक्स्ट को भी गोरखपुराइट्स की सेहत का ख्याल है। इसलिए आई नेक्स्ट लेकर आया है 'हेलो हेल्थ, क्योंकि हमें है आपका ख्याल', जिसमें शहर के फेमस स्पेशलिस्ट आपका चेकअप करेंगे। आई नेक्स्ट यह प्रोग्राम पूरे शहर के लिए लेकर आया है। इस क्रम में पहला कैंप 19 मार्च, थर्सडे को नगर निगम के वार्ड 68 मुफ्तीपुर में लगेगा।

आई नेक्स्ट बनाएगा आपको हेल्दी

आई नेक्स्ट को गोरखपुराइट्स अपनी फैमिली का हिस्सा मानते हैं तो उसे भी आपकी सेहत का ख्याल है। थर्सडे को जुबिली रोड स्थित अमन गेस्ट हाउस में आई नेक्स्ट की ओर से एक कैंप लगाया जाएगा। वार्ड के स्थानीय पार्षद और पूर्व उपसभापति जियाउल इस्लाम ने कहा कि आई नेक्स्ट के कैंप में एरिया के अधिक से अधिक लोग लाभ लेंगे। कैंप में बच्चों, बुजुर्गो के साथ महिलाओं का भी चेकअप किया जाएगा। कैंप में गाइनकोलॉजिस्ट, डेंटल सर्जन, आई सर्जन, ईएनटी सर्जन, फिजीशियन और पीडियाट्रिक्स मौजूद रहेंगे, जो आने वाले हर शख्स की बीमारी का इलाज करने के साथ एडवाइस देंगे।

ये एक्सपर्ट करेंगे चेकअप

डॉ। सुरहीता करीम - गाइनकोलॉजिस्ट

डॉ। अनुराग श्रीवास्तव - डेंटल सर्जन

डॉ। पीएन जायसवाल - ईएनटी सर्जन

डॉ। जीके गुप्ता - आई सर्जन

डॉ। संजीव गुप्ता - फिजीशियन

डॉ। अश्विनी गुप्ता - पीडियाट्रिक्स

इन संस्थाओं का विशेष सहयोग

- सिंहानिया क्लासेस

- स्टार हॉस्पिटल

- प्रगति शिक्षण एवं ग्रामीण विकास संस्थान

हेल्थ चेकअप प्लेस

- अमन गेस्ट हाउस, नियर कोतवाली, जुबिली रोड

Posted By: Inextlive