-अब हो जाएं रेडी, आ गया 'स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज गोरखपुर प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-6'

-शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, 7 दिसंबर होगा रीजनल स्टेडियम में फ्लैगऑफ

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र: आई नेक्स्ट एक बार फिर लेकर आया है फन, फिटनेस और मस्ती का खजाना बाइकॉथन सीजन-6. जिसमें फिटनेस के साथ मस्ती भी होगी। बच्चों के साथ यूथ और बुजुर्गो की टीम भी होगी। एक साथ हजारों साइकिल सड़कों पर निकलेगी, जिसका मकसद सिर्फ एक होगा साइकिल चलाओ और एनवायरमेंट को पॉल्यूशन मुक्त करने के साथ खुद को फिट रखें। इसलिए एक बार फिर तैयार हो जाएं। क्योंकि स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-6 शहर में अपनी दस्तक देने को तैयार है। जिसमें एक साथ हजारों लोग न सिर्फ साइकिलिंग करेंगे बल्कि समाज को एक अच्छा मैसेज देने के साथ जमकर मस्ती भी करेंगे।

7 दिसंबर को रीजनल स्टेडियम से होगा फ्लैगऑफ

स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज प्रजेंट्स आई नेक्स्ट बाइकॉथन सीजन-6 का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। बाइकॉथन सीजन-6 7 दिसंबर को होगा। हर साल की तरह इस बार भी रैली की स्टार्टिग रीजनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम से की जाएगी। जिसमें पार्टिसिपेंट्स करीब 10 किमी का सफर तय कर वापस स्टेडियम पहुंचेंगे। बाइकॉथन सीजन-6 का हिस्सा बनने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है। इसके लिए आपको अधिक परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि बाइकॉथन सीजन-6 का रजिस्ट्रेशन आपके नजदीकी एरिया में हो रहा है। आई नेक्स्ट की ओर से डिफरेंट एरियाज में रजिस्ट्रेशन काउंटर खोले गए हैं। जहां कोई भी पार्टिसिपेंट्स जाकर फीस जमा कर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

मिलेगी शानदार किट

बाइकॉथन सीजन-6 का हिस्सा बनने के लिए पार्टिसिपेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद उन्हें आई नेक्स्ट की ओर से बाइकॉथन किट दी जाएगी। जिसमें अट्रैक्टिव टी-शर्ट और कैप दी जाएगी। साथ ही स्टेडियम में रैली के बाद सभी पार्टिसिपेंट्स के लिए रिफ्रेशमेंट का भरपूर इंतजाम किया गया है। सभी पार्टिसिपेंट्स को बाइकॉथन में पार्टिसिपेशन का सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। साथ ही लकी ड्रा के जरिए चुने गए लकी विनर्स को अट्रैक्टिव गिफ्ट भी दिया जाएगा।

---------

ये हैं हमारे स्पांसर

टाइटल स्पांसर - स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

एसोसिएट स्पांसर - राहत रूह

को स्पांसर - एओसी सीए/सीएस

को स्पांसर - ड्रीम सिटी

को स्पांसर - मेलस अल्ट्रा

को स्पांसर - विकास भारती स्कूल

आउटडोर पार्टनर - जगदीश हॉस्पिटल

रेडियो पार्टनर - रेडियो मंत्रा

----------

रजिस्ट्रेशन काउंटर

-आई नेक्स्ट ऑफिस, दैनिक जागरण, 23 सिविल लाइंस

-स्टूडेंट कॉर्नर, सिनेमा रोड

-अर्जुन बुक स्टाल, दाउदपुर चौराहा

-साहनी स्पो‌र्ट्स, चार फाटक रोड मोहद्दीपुर

-बाबा जनरल स्टोर, अपोजिट एमएमएमयूटी

-संतोष इनफॉर्मेशन सेंटर, असुरन चौराहा

-साहनी रेडीमेड गारमेंट, राणा हॉस्पिटल रोड रेल विहार फेज-4

-डायमंड द लेडीज शॉप, नियर नीनाथापा इंटर कॉलेज एयरफोर्स रोड

-केशरी इलेक्ट्रानिक, बक्शीपुर

-न्यू भारत लाइट हाउस, रेती

-विकास बुक स्टेशर्न एंड इनफॉर्मेशन सेंटर, दुर्गा चौक नियर शिवम लान बड़गो रोड

-लक्ष्मी ज्वेलर्स, गोरखनाथ मंदिर उत्तरी गेट

-परफेक्ट कंप्यूटर, अपोजिट एलआईसी ऑफिस तारामंडल रोड

Posted By: Inextlive