-आई नेक्स्ट की एनिवर्सरी स्पेशल व्हीकल को लेकर लोगों में जबरदस्त एक्साइटमेंट

-क्विज कॉम्प्टीशन में बढ़चढ़ कर लोग कर रहे पार्टिसिपेट

GORAKHPUR: आई नेक्स्ट गोरखपुर में सफलतम पांच साल पूरे करने पर गोरखपुराइट्स के साथ जश्न मना रहा है। इसके लिए आई नेक्स्ट की तरफ से एनिवर्सरी स्पेशल व्हीकल चलाई जा रही है, जो सिटी के विभिन्न एरियाज में लोगों के बीच घूम रही है। इस दौरान क्विज कॉम्प्टीशन ऑर्गेनाइज किए जा रहे हैं। एंकर के पूछे गए सवालों का सही जवाब देने वालों को एक्साइटिंग प्राइज दिए गए।

क्विज में बढ़चढ़ कर किया पार्टिसिपेट

वेंस्डे को आई नेक्स्ट की एनिवर्सरी स्पेशल व्हीकल पीपीगंज एरिया में पहुंची। यहां लोगों में एनिवर्सरी स्पेशल व्हीकल को लेकर जबरदस्त एक्साइटमेंट देखने को मिला। व्हीकल के पास पहुंचे लोगों ने क्विज कॉम्प्टीशन में बढ़चढ़ कर पार्टिसिपेट किया। लोगों ने एंकर के पूछे गए सवालों का बड़े ही सलीके से जवाब दिया। सही जवाब देने वालों को आई नेक्स्ट की ओर से ढेर सारे एक्साइटिंग प्राइज दिए गए। प्राइज पाने वालों के चेहरे पर खुशियां साफ झलक रही थी। विजेताओं ने आई नेक्स्ट के सफलतम पांच वर्ष पूरे होने पर ढेर सारी बधाई दी और इस तरह से किए जा रहे सेलिबे्रशन की जमकर तारीफ की।

आप भी जीत सकते हैं एक्साइटिंग प्राइज

अगर आप भी जीतना चाहते हैं एक्साइटिंग प्राइज तो आइए आई नेक्स्ट के एनिवर्सरी स्पेशल व्हीकल के पास। जहां क्विज का सही जवाब देने वालों को मिलेंगे ढेर सारे प्राइज। आई नेक्स्ट की सेलिब्रेशन गाड़ी थर्सडे मार्निग क्क् बजे नंदानगर चौराहे पर रहेगी। यहां से कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, रूस्तमपुर, आजाद नगर, बेतियाहाता और इंदिरा बाल विहार चौराहा होते हुए आई नेक्स्ट ऑफिस पहुंचेगी। तो इंतजार करें आई नेक्स्ट के एनिवर्सरी स्पेशल व्हीकल का।

ये हैं स्पांसर

- सिंघानिया क्लासेज (सीए-सीएस)

- आरपीएम एकेडमी

- स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

इनका है सहयोग

- जेसी पावर सॉल्यूशन, धर्मशाला

- बचपन प्ले-वे स्कूल, सैनिक कुंज, नंदानगर

- आरजी-टेक एजुकेशन, रेती का पुल

- एकेडमी ऑफ ब्रॉडकास्टिंग

- डॉ। सत्या पांडेय, मेयर

Posted By: Inextlive