मैं मरना नहीं चाहती थी लेकिन..
- छात्रा के साथ छेड़ानी के बाद खुदकुशी का मामला
- शोहदों से तंग आकर छात्रा ने दी थी जान - परिजनों के हाथ लगा चार पेज को सुसाइड नोट GORAKHPUR : बेलीपार एरिया के एक गांव में बीए की छात्रा के छेड़खानी से तंग आकर खुदकुशी के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अभी भी फरार है। मृतक छात्रा का लिखा चार पन्नों का सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगा है जिसकी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि मामले की जानकारी होने के बाद एसएसपी ने लापरवाही बरतने वाले बेलीपार एसओ ब्रजेश यादव, लाल बहादुर शर्मा और दो सिपाहियों राजीव कुमार व विनय को निलंबित कर दिया था। सोमवार को छात्रा का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन शव के दाह संस्कार के लिए राजघाट स्थित राप्ती तट पर पहुंचे। छेड़खानी से तंग आकर की खुदकुशीछेड़खानी से तंग आकर बीए में पढ़ने वाली छात्रा ने रविवार सुबह कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। यह खबर आग की तरह आस-पास के इलाके में फैल गई। पुलिस के आला अधिकारियों ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की। घटना के बाद पुलिस की नींद खुली तो आनन-फानन में भाई इंद्रजीत की तहरीर पर गांव के चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में लग गए। सोमवार को पुलिस ने चारपान के रहने वाले आरोपी हरीलाल, सर्वेश और विनय को गिरफ्तार कर लिया जबकि सत्येंद्र अभी फरार चल रहा है।
मै कुछ करना चाहती थी मरने से पहले छात्रा अपनी कहानी चार पन्नों के सुसाइड नोट में लिखकर फंदे से झूल गई। सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि मैं अपने परिवार के लिए कुछ करना चाहती थी। मरना नहीं चाहती थी, लेकिन दरिंदों ने मेरा जीना मुहाल कर दिया था। जिस किसी को यह लेटर मिले, वह आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाए। मेरे परिवार को इंसाफ दिलाए। एक आरोपी फरार चल रहा है। लगातार दबिश दी जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीयूष कुमार, एसओ बेलीपार