दीपावली के लिए कारों का बाजार गुलजार हो गया है. लोगों ने धनतेरस पर अपनी पसंदीदा कार की डिलीवरी के लिए बुकिंग भी करा रखी है. कंपनियों की तरफ से ऑफर व फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।दीपावली के लिए कारों का बाजार गुलजार हो गया है। लोगों ने धनतेरस पर अपनी पसंदीदा कार की डिलीवरी के लिए बुकिंग भी करा रखी है। कंपनियों की तरफ से ऑफर व फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। ऑटोमोबाइल कारोबारियों की मानें तो टाटा, मारुति, रीनॉल्ट और महिन्द्रा और बाइक में हीरो, होण्डा और ई-स्कूटर की बुकिंग अच्छी हुई है। इस धनतेरस और दिवाली में अच्छी सेल की उम्मीद है। अभी तक मार्केट अच्छा चल रहा है। सिटी में मौजूद कारों की कंपनियों की 3000 कारों की बुकिंग हो चुकी है। वहीं, 6000 बाइक की बुकिंग हो चुकी है। इस सब बुकिंग कार और बाइक का धीरे-धीरे डिलेवरी भी हो रही है। धनतेरस और दिवाली तक सभी बुकिंग की डिलेवरी हो जाएगी। गोरखपुर से संतकबीर नगर, कुशीनगर, बस्ती, देवरिया, महराजगंज, सिद्धार्थनगर आदि जिलों में यही से वाहन जाते हैं। अर्टिगा-एक्सटर तीन मंथ बाद


मारुति की अर्टिगा और हुंडई की एक्सटर की इतनी बुकिंग की कस्टमर्स बुक कराने जा रहा है तो उसे 3 माह से 6 माह तक की वेटिंग मिल रही है। वहीं, छोटी कारें एक से 5 माह के अदंर मिल जा रही हैं। गोरखपुर के लोगों को लंबी कारें बहुत पसंद आ रही हैं। गोरखपुराइट्स जमकर बुक करा रहे हैं।

3000 से अधिक कारों की बुकिंगमारुति में कार 4 लाख रुपए से स्टार्ट हो जाती है। आपकी छोटी फैमिली है तो छोटी कारेें लोग खरीद रहे हैं। बहुत सी फैमिली बड़ी कारें ही ले रही हैं। मारुति की नेक्सा, वैगनार, एलटोकेटेन, आर्टिका, इनविस्टो की बुकिंग 500 से अधिक की हो चुकी है। वहीं हुंडई की बात की जाए तो क्रेटा, वेन्यू, एक्सटर जो एसयूवी में है। इनका प्राइज 6 लाख से स्टार्ट है। वहीं, आई ट्वेंटी में मैगना जैसी कारों की बुकिंग खूब हो रही है। अभी तक की बात कर जाए तो 3000 से अधिक कारों की बुकिंग हो चुकी है। हाइब्रिड कार की डिमांडबदलते दौर और बढ़ती पेट्रोल के कीमतों को देखते हुए गोरखपुर के लोग हाइब्रिड कार काफी पसंद कर रहे हैं। माइल्स हाइब्रिड, स्ट्रंाग हाइब्रिड, प्लगइन हाइब्रिड, एक्सटेंडर हाइब्रिड लोग बुकिंग करा रहे हैं। इसमें बहुत सारी खूबियां हैं, जो गैसोलीन इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों द्वारा पॉवर्ड होते हैं।6000 से अधिक बाइक की बुकिंग हीरो, होडा, सुजूकी, टीवीएस कंपनियों की बाइक लोग बुक करा रहे हैं। बाइक एजेंसी ओनर के अनुसार साी कंपनियों की 5000 से अधिक की बुकिंग हो गई है।

Posted By: Inextlive