गोरखपुर में ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ट्रेन में सफर के दौरान सावधानी न बरतने पर पति-पत्नी ठगी का शिकार हो गए.


गोरखपुर (ब्यूरो)।पहले ठग ने ट्रेन में सो रहे पति-पत्नी का एंड्रॉयड मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद पति के मोबाइल से फोन पे का जरिए चार बार में 25-25 हजार करके एक लाख रुपए निकाल लिए। हैरान परेशान हाल में कैंपियरगंज पहुंचकर दंपत्ति ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया। गुरुवार को धराया शातिर ठग
कैंपियरगंज के दंपत्ति बनारस से दर्शन करके इंटरसिटी एक्सप्रेस से वापस आ रहे थे। बनारस से चलकर इंटरसिटी भोर में गोरखपुर पहुंची। दंपत्ति को कैंपियरगंज स्टेशन पर उतरना था, इसलिए वो सो गए। उसी समय उनका मोबाइल किसी ने उड़ा दिया। साइबर सेल और कैंपियरगंज पुलिस की संयुक्त टीम के प्रयास से ग्राम सिकटा थाना कुबेरस्थान जिला कुशीनगर निवासी अंकित प्रसाद को अरेस्ट किया है। अंकित के पास से दंपत्ति के दोनों मोबाइल बरामद हुए हैं। अभियुक्त के खाते में एक लाख रुपए होल्ड कर दिया गया है। साइबर सेल प्रभारी संदीप कुमार सिंह, शशिकांत राय, शशि शकंर और उप निरीक्षक मधुरेश त्रिवेदी ने आरोपी को पकड़कर जेल भिजवा दिया।

Posted By: Inextlive