GORAKHPUR : क्क् सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठे बीएसएनएल एंप्लाइज यूनियन मेंबर्स की जीएम से बातचीत फेल हो गई। इसके बाद वेंस्डे से यूनियन के अध्यक्ष नित्यानंद मिश्र अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। नित्यानंद मिश्रा ने बताया कि 9 और क्0 मार्च को एजीएम ने उन्हें बातचीत के लिए ऑफिस बुलाया, लेकिन जिन मुद्दों पर बातचीत होनी थी, उनपर सहमति नहीं बन सकी। वहीं कुछ मुद्दों पर आश्वासन के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। उन्होंने बताया कि बीएसएनएल प्रशासन कर्मचारियों को सिर्फ कोरे आश्वासन ही देता जा रहा है, लेकिन एक भी बात पर अमल नहीं कर रहा है। इससे सभी कर्मचारियों में रोष है। नित्यानंद ने बताया कि जब तक कर्मचारियों की सभी मांगे मान नहीं ली जाती है, तब तक वह भूख हड़ताल जारी रखेंगे। इस बीच अगर कोई अनहोनी होती है तो उसकी जिम्मेदारी बीएसएनएल एडमिनिस्ट्रेशन की होगी।

Posted By: Inextlive