फिर लगी आग, सैकड़ों एकड़ फसल खाक
- जिलेभर में दर्जनभर से भी अधिक स्थानों पर आग से लाखों की क्षति
GORAKHPUR: गर्मी शुरू होने के साथ ही जर्जर तारों में लगातार शॉर्ट सर्किट हो रहा है और रोज ही किसानों की फसल जल रही है। बुधवार की रात से लेकर गुरुवार की रात तक जिलेभर में दर्जनभर जगहों पर शॉर्ट सर्किट व अन्य कारणों से आग लगी। इनमें तीन घर जल गए, कई पशु मरे जबकि सैकड़ों एकड़ फसल खाक हो गई। अगलगी की घटनाओं से लाखों की क्षति हुई है। पाली एरिया में 100 एकड़ में आगसहजनवां एरिया के पाली ब्लॉक क्षेत्र स्थित भक्सा मटियारी और मटीयरा के पास भूसा बनाने वाली मशीन से निकली चिंगारी से करीब सौ एकड़ फसल जलकर राख हो गई। तेज हवा ने आग में घी का काम किया और कुछ ही देर में आग से दर्जनों किसानों की फसल खाक हो गई। ग्रामीणों ने खेत की जुताई कर व अन्य तरीकों से किसी तरह खुद ही आग पर काबू पाया। मौके पर उपजिलाधिकारी दिनेश मिश्र, तहसीलदार अनिल रस्तोगी आदि पहुंचे और क्षति का आकलन किया।
दीया से लगी आगकैम्पियरगंज क्षेत्र के अलगटपुर के नवलपुरवा टोले में छेदी के घर में दीया पलट जाने से आग लग गई। आग ने कुमार, झुनक और उषा की झोपडि़यों को भी चपेट में ले लिया। सभी सामान समेत एक भैंस जल गई। वहीं चौरी में संतराज की रिहायशी झोपड़ी जल गई। एक भैंस जलकर मर गई जबकि दो भैंस झुलस गई। ब्लॉक प्रमुख रमेन्द्र यादव ने पांच हजार रुपए की मदद की।
गगहा क्षेत्र के डिहुलपार गांव में विजयी चौहान की एक बीघा फसल जल गई। वहीं सिकरीगंज थाना क्षेत्र के बरला में विजय बहादुर, रामसिंगार, नागेन्द्र, राम अचल, विनोद सिंह, राकेश सिंह, रामकवल, फूलचंद, कालीचरण, लालचंद आदि की फसल खाक हो गई। बड़हलगंज क्षेत्र के कोड़ार बघोर गांव के पास लगी आग में भटनिपार के मिथिलेश यादव, मीठू यादव, तूफानी यादव की फसल जल गई।