सप्ताह में एक दिन वाया बढ़नी चलेगी हमसफर
- दो दिन बस्ती, लखनऊ, कानपुर होते हुए एक दिन वाया बढ़नी जाएगी ट्रेन
GORAKHPUR: देश की पहली हमसफर एक्सप्रेस की चलने की तारीख भले ही अभी तक तय न हो पाई हो लेकिन इसके विस्तार की जोर-शोर से तैयारी चल रही है। पैसेंजर्स के लिए हमसफसर सप्ताह में एक दिन रविवार को वाया बढ़नी होकर आनंद विहार तक जाएगी। इस बदलाव के साथ ही इसके संचलन समय में भी थोड़ा परिवर्तन किया गया है। बढ़ाया गया स्टॉपेजपैसेंजर्स की भीड़ और बढ़ती मांग को देखते हुए इसके स्टापेज में भी इजाफा किया गया गया है। गोरखपुर से आनंद विहार तक जाने वाली हमसफर लखनऊ-कानपुर के अलावा गोंडा में भी रुकेगी। हमसफर के वाया बढ़नी से चलने से आनंदनगर, नौगड़, तुलसीपुर के चार से पांच हजार पैसेंजर्स को इसका सीधा फायदा होगा। अभी इस रूट से सप्ताह में एक दिन मुंबई के लिए ट्रेन है। दिल्ली के लिए भी ट्रेन की सुविधा हो जाने से पैसेंजर्स को दिल्ली जाने के लिए गोंडा या फिर गोरखपुर आने की जरूरत नहीं होगी। बढ़नी से ही दिल्ली के लिए सवार हो जाएंगे। फिलहाल हमसफर एक्सप्रेस रेलवे के टाइम टेबल में शामिल हो गई है, लेकिन अभी इसके चलने की तारीख पक्की नहीं है।