सिपाही बनने से पहले दिखाया वर्दी का रौब
-एग्जाम देने आए अप्लीकेंट ने किया जगह-जगह हंगामा
-बस, ट्रेन पर किया कब्जा, उतारे पैसेंजर्स, जगह-जगह की अभद्रता द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : 'बस रोको। यहां नहीं रुकती साहब। रुकेगी कैसे नहीं? हम जो रोक रहे हैं.' 'अरे ये जनरल बोगी, नहीं स्लीपर और एसी है। आपका रिजर्वेशन नहीं हैं, कैसे चढ़ रहे हैं। तुम रोकोगे हमको। जानते हो कौन हैं हम?' यह हाल सिर्फ बस स्टेशन या रेलवे स्टेशन का नहीं, बल्कि सिटी के कमोबेश हर चौराहे का था। यह दादागिरी सिर्फ बस और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले पैसेंजर्स के साथ ही नहीं हुई, बल्कि सड़क से गुजर रहे हर शख्स को यही बदतमीजी झेलनी पड़ी। यह आलम खाकी वर्दी वालों का नहीं, बल्कि उसे हासिल करने के लिए एग्जाम देने आए अप्लीकेंट्स का था। जो शनिवार की पूरी रात और रविवार के पूरे दिन अपनी दादागिरी करते रहे। कहीं की अभद्रता तो कहीं उतारे पैसेंजर्सगोरखपुर के 29 सेंटर्स पर 23,800 अप्लीकेंट्स रजिस्टर्ड थे। जिसके लिए प्रशासन ने सभी सेंटर पर पूरी व्यवस्था कराई थी। एग्जाम सेंटर पर सभी अप्लीकेंट स्टूडेंट्स की तरह नजर आए, मगर बाहर निकलते ही उनका रवैया चेंज हो गया। वे वर्दी पहनने से पहले ही सिपाही बन गए थे। इनकी अराजकता से कुछ घंटे के लिए पूरा शहर परेशान हो गया। कहीं सड़क पर आने-जाने वाले लोगों के साथ अभद्रता की तो कहीं बस में बैठे पैसेंजर्स को ही नीचे उतार दिया। विरोध करने पर कई जगह इन अप्लीकेंट्स ने गाली-गलौज के साथ हाथापाई तक की। रेलवे स्टेशन पर इस कदर अराजकता फैलाई कि जीआरपी के साथ आरपीएफ को स्टेशन से लेकर पटरियों पर उतरकर मोर्चा लेना पड़ा। हालांकि जगह-जगह तैनात फोर्स से कोई बड़ा मामला नहीं हुआ।
यहां खूब फैली अराजकता - रेलवे स्टेशन पर कई लोगों के साथ धक्का-मुक्की के साथ गाली-गलौज भी की। - बस स्टेशन पर बस न मिलने से नाराज अप्लीकेंट्स ने किया हंगामा। - छात्रसंघ चौराहे पर जबरन बस रोक कर पैसेंजर्स को उतारा। - गणेश चौराहा, काली मंदिर चौराहा, गोलघर के पास अप्लीकेंट्स ने कई लोगों के साथ अभद्रता की, जिसमें महिलाएं भी थी। - यूनिवर्सिटी चौराहा के पास जबरन बस रोक कर बैठ गए। - ड्राइवर, कंडक्टर के मना करने के बावजूद जबरन बस की छत पर चढ़ गए। - रेलवे स्टेशन पर आने वाली हर ट्रेन पर कब्जा कर लिया। - जीआरपी, आरपीएफ के मना करने के बावजूद यार्ड तक पहुंच कर ट्रेन पर कब्जा करने की कोशिश की।- सैटर्डे नाइट जगह न मिलने पर स्टेशन रोड और गोलघर में होटल के पास हंगामा किया।
- सैटर्डे नाइट पैसा न देने के विवाद में कई रेस्तरां में किया हंगामा