- गोरखधाम एक्सप्रेस में स्लीपर व जनरल बोगी में हुई जबरदस्त भीड़

GORAKHPUR: त्योहार का सीजन शुरू होते ही ट्रेंस में सीट के लिए मारामारी शुरू हो गई है। बुधवार को गोरखपुर से हिसार जाने वाली 12554 गोरखधाम एक्सप्रेस में जबरदस्त भीड़ हुई। पैसेंजर्स को संभालने के लिए आरपीएफ जवानों के पसीने छूट गए। सबसे ज्यादा खराब स्थिति तो जनरल बोगी की रही। प्लेटफॉर्म नंबर दो पर ट्रेन प्लेस होने से पहले से वहां भीड़ भरी हुई थी। ट्रेन प्लेस होते ही सीट के लिए अफरातफरी मच गई। आरपीएफ जवानों ने लाइन लगवाकर पैसेंजर्स को ट्रेन में चढ़ने दिया। आधे से ज्यादा लोगों को तो बोगी पैक हो जाने से जगह ही नहीं मिली।

बॉक्स

17 घंटे लेट रही ट्रेन

सिकंदराबाद से गोरखपुर आने वाली कोचीन एक्सप्रेस बुधवार को इस कदर लेट हुई कि गोरखपुर से सुबह 6.35 बजे जाने वाली 12589 कोचीन एक्सप्रेस शाम 4.35 बजे रवाना हो सकी। ट्रेन 17 घंटे लेट होकर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे की जगह बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे गोरखपुर आई। लोग पांच बजे से ही प्लेटफॉर्म पर जमा थे। साढ़े छह बजे तक भी जब ट्रेन नहीं आई तब कुछ पैसेंजर्स पूछताछ केंद्र पहुंचे। बताया गया कि ट्रेन शाम को करीब पांच बजे जाएगी। उधर स्टेशन प्रबंधन का कहना है कि ट्रेन सिकंदराबाद से ही लेट चल रही है ऐसे में यहां से देर से रवाना हो रही है।

Posted By: Inextlive