दफ्तर में हॉटटॉक, सपा नेता पहुंचे हवालात
- घूस देने की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस
- आरोपी नेता का शांति भंग में किया चालान GORAKHPUR: एसडीएम सदर के दफ्तर में हॉटटॉक करने वाले सपा नेता हवालात पहुंच गए। मामले की पैरवी में घूस देने के आरोप लगने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। घटना थर्सडे मार्निग करीब क्क् बजे हुई। कैंट पुलिस ने सपा नेता को शांति भंग की आशंका में चालान किया। एसडीएम ने जहां किसी घटना से इंकार किया। वहीं सपा नेता ने कहा कि कानूनगो मजीबुल्लाह और लेखपाल सत्यनारायण मिश्र को हटवाने में उनको हवालात की हवा खानी पड़ी। कानूनगो, लेखपाल को हटाने की कर रहे मांगसमाजवादी पार्टी में यूथ ब्रिगेड के जिला मीडिया प्रभारी, खोराबार निवासी जितेंद्र कुमार अपने सहयोगी रामनगर कड़जहां निवासी राम कृपाल के साथ थर्सडे को एसडीएम के दफ्तर पहुंचे। करीब क्क् बजे कैंट पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति एसडीएम को घूस देने का प्रयास कर रहा है। पुलिस पहुंची तो आरोपी जितेंद्र कुमार को कैंट थाने ले गई। नेता के पास से क्0 हजार रकम बरामद हुई। पुलिस ने सपा नेता को शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट से नेता को जमानत मिल गई।
हॉटटॉक होने पर बिगड़ा मामलाएसडीएम को घूस देने का मामला थोड़ी देर में फैल गया। कैंट थाना में जितेंद्र के परिचित भी पहुंच गए। जितेंद्र ने बताया कि सदर तहसील में तैनात कानूनगो मजीबुल्लाह और लेखपाल सत्य नारायण का ट्रांसफर हो चुका है। इसके बाद भी दोनों लोग सदर तहसील में काम कर रहे हैं। इसकी शिकायत लेकर एसडीएम के पास पहुंचा। हॉटटॉक होने पर उन्होंने मुझे पकड़वा दिया। रामनाथ ने कहा कि ख्7 अप्रैल को सीएम से मिलकर मामले की जानकारी देंगे। अफसरों की शह पर किस तरह से बंदरबाट चल रही है। इससे अवगत कराया जाएगा।
मेरे दफ्तर में ऐसा कोई मामला नहीं हुआ। इस तरह के किसी प्रकरण की जानकारी मुझे नहीं है। नेहा प्रकाश, एसडीएम सदर लेखपाल और कानूनगो को हटवाने की बात पर मैडम नाराज हो गईं। उन्होंने मुझे पकड़वाकर थाने भिजवा दिया। जितेंद्र कुमार यादव, सपा नेता हम लोग फरेंदा विधान सभा के उप चुनाव में व्यस्त हैं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। डॉ। मोहसिन खां, जिलाध्यक्ष, समाजवादी पार्टी नेता के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई की गई। घूस देने के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। श्रीधराचार्य, इंस्पेक्टर थाना कैंट