हास्टल के लिए नो टेंशन
- सिटी से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए डीडीयूजीयू और संबंद्ध कॉलेजेज में है हास्टल की सुविधा
- न्यू सेशन में हास्टल सुविधा को लेकर एक्टिव है यूनिवर्सिटी GORAKHPUR : यूनिवर्सिटी में नये सेशन का एडमिशन प्रोसेस जारी है। ऐसे में दूर-दराज के एरियाज से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए हास्टल फैसिलिटी अवेलबल है। यूनिवर्सिटी के अलावा सिटी के कॉलेजेज में भी हास्टल फैसिलिटी प्रोवाइड की जाती है। यूनिवर्सिटी के पांच हास्टल में न्यू स्टूडेंट्स के बेहतर सुविधा के लिए अभी से प्लानिंग तैयार कर ली गई है। इसके लिए वॉर्डेन और सुप्रिटेंडेंट को भी निर्देश दे दिए गए हैं। हास्टल के लिए निकलती है कट ऑफ लिस्टयूनिवर्सिटी के हास्टल में रहने के लिए स्टूडेंट्स को पहले अप्लाई करना होगा। मैनुअल के साथ-साथ यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते हैं। यूजी और पीजी फर्स्ट इयर की कट ऑफ लिस्ट जारी होने के बाद ही हास्टल एलॉटमेंट की कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है। कट ऑफ लिस्ट जारी करने के कुछ ही दिन बाद हास्टल फीस जमा कराकर एलॉटमेंट कर दिया जाता है।
डीडीयूजीयू हास्टल रूम एनसी हास्टल 139 रानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स हास्टल 212 स्वामी विवेकानंद 100 संतकबीर हास्टल 148 अलकनंदा गर्ल्स हास्टल 43 कॉलेजेज में भी है हास्टल फैसिलिटीचाहे सिटी का डीवीएनपीजी कॉलेज हो या फिर गर्ल्स कॉलेज सरस्वती विद्या मंदिर महिला पीजी कॉलेज, सिटी से दूर रहने वाले स्टूडेंट्स की सुविधा के लिए हास्टल सुविधा मुहैया कराई गई है। वहीं जंगल धूसड़ स्थित एमपीपीजी कॉलेज में भी रूरल एरिया से आने वाले स्टूडेंट्स के लिए हास्टल फैसिलिटी प्रोवाइड की गई है। वहीं गर्ल्स स्टूडेंट्स के लिए मीरा बाई गर्ल्स हास्टल में फैसिलिटी प्रोवाइड की गई है।
प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के बाद यूजी और पीजी हास्टल में एलाटमेंट प्रोसेज शुरू कर दिया जाएगा। प्रो। अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू