गोरखपुर में भीषण हादसा, पंचर बस में पीछे से घुसा ट्रक, 6 की मौत
गोरखपुर (ब्यूरो)।घटना के बाद सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और 11 घायलों को 5 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां जख्मी पैसेंजर जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। वहीं, शुक्रवार सुबह एडीजी जोन अखिल कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी, सीओ व थानेदार से मामले की पूरी जानकारी ली। पडऱौना जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार गोरखपुर से एक प्राइवेट बस रात में पैसेंजर्स को लेकर कुशीनगर के पडऱौना जा रही थी। रास्ते में जगदीशपुर के मल्लपुर में बस का पहिया पंचर हो गया। बस को सड़क के किनारे खड़ी कर ड्राइवर और कंडक्टर ने दूसरी बस मंगवाई। थोड़ी देर बाद एक खाली बस गोरखपुर से पहुंची, जिसमे पैसेंजर्स बैठने लगे। तभी समय रात में 10:15 बजे एक तेज रफ्तार में ट्रक ने पीछे से आकर बस में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उनके ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया था। वहीं, 4 लोगों ने अस्पताल पहुंचकर दम तोड़ा। वहीं, 11 पैसेंजर्स को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। बुलाए गए डॉक्टर
हादसे के बाद एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई जिला अस्पताल पहुंचे। अधिकारियों ने अलर्ट जारी करते हुए तत्काल डॉक्टर्स को बुलाया। बताया जा रहा है कि बस में 30 से अधिक लोग सवार थे। तेज धमाका, मची चीख-पुकार मुंबई से आ रहे पैसेंजर्स मुबारक अंसारी ने बताया कि बस यात्रियों से भरी थी। रास्ते में अचानक बस का टायर फट गया। ड्राइवर ने किसी तरह से बस को कंट्रोल किया। ड्राइवर ने गाड़ी मालिक से बात करके दूसरी बस मंगवाई। हम लोग दूसरी बस में बैठने ही जा रहे थे इसी दौरान, अचानक तेज धमाका हुआ फिर चीख-पुकार मच गई।जिला अस्पताल में इनकी मौत 1. नितेश सिंह (25) पुत्र अशोक सिंह निवासी मदराहा पडऱौना कुशीनगर2. हिमांशु यादव (24) पुत्र बनारसी निवासी मिस्त्री पट्टी पडऱौना कुशीनगर3. सुरेश चौहान (35) पुत्र जवाहर चौहान निवासी रुदवलिया थाना तुर्कपट्टी4. बस ड्राइवर शैलेश पटेल पुत्र नंदलाल निवासी दरवालिया थाना जोगापट्टी जिला बेतिया बिहार बीआरडी में इन्होंने दम तोड़ा 1. अभिषेक तिवारी (38) वर्ष पुत्र रामाधार निवासी धरमपुर विशुनपुरा थाना पडऱौना2. जनार्दन कुशवाहा (26) पुत्र राधाकिशुन निवासी कोटवा बाजार थाना नेबुआ नौरंगियाबीआरडी में ये एडमिट 1. रामविलास जायसवाल (58) निवासी बड़वलिया खुर्द2. सोनू गोंड (21) निवासी हनुमानगंज3. मनोज चौहान (25) निवासी कोहारगडी4. रविंद्र सिंह (53) निवासी गंगोली छोटी5. हर्ष तिवारी (15) निवासी सेमरा बिडानपुर
6. विवके शर्मा (19) निवासी मजाहिना रहीम7. रविश कुशवाहा (37) कोरवा बाजारजिला अस्पताल में ये एडमिट 1. मुबारक अंसारी (40) निवासी पकवा इनार2. हसन (24) निवासी गायत्रीनगर3. रामदेव सिंह (34) निवासी डुमरी चिरावन4. प्रीति सिंह (20) निवासी बडिहरी अनफिट बस के खराब मिले टायरसूत्रों की माने तो पुलिस की जांच में पता चला है कि जो बस पंचर हुई थी, वह अनफिट थी। गाड़ी का ओनर भी कुशीनगर का ही है। एक्सीडेंट के बाद गाड़ी की जांच में सभी टायर खराब कंडीशन में मिले। इस मामले में थाना एम्स में मुकदमा दर्ज किया गया है