- इंसाफ के लिए मां के साथ भटक रहे बच्चे

- अफसरों की दर पर दे रहे दरख्वास्त पर दरख्वास्त

GORAKHPUR: मां का आंचल थामे हुए हाथ, मासूम चेहरे पर मायूसी की लकीरें, न्याय की आस लगाए डबडबाई आंखें और छालों से भरे पांव, जिन्हें अपनी प्रॉब्लम के सामने न तो थकान महसूस होती है और न ही उन्हें पैरों में होने वाले जख्मों का डर है। यह हाल है उन मासूमों का जो स्कूल जाने के बजाय मुट्ठी पर कागज बटोरे पुलिस और प्रशासन के अफसरों की चौखट नाप रहे हैं। मां के साथ दफ्तर-दफ्तर चक्कर काटना इनकी नियति में शामिल हो चुका है। दर ब दर भटकने और निराशा हाथ लगने के बाद भी उन्हें इस बात की पूरी उम्मीद है कि कोई न कोई तो इंसाफ जरूर करेगा।

केस - 1

पति ने की दूसरी शादी, बर्बाद हो गई जिदंगी

शनिवार को झंगहा एरिया के डुमरैला में रहने वाला 10 साल का मासूम अपनी मां के साथ एसएसपी से मिलने पहुंचा। मां ने एसएसपी को बताया कि उसके पति ने दूसरी शादी कर ली। इसका विरोध करने पर उसके पति ने उसे, उसके 10 साल के बेटे और 15 साल की बेटी को घर से निकाल दिया। वह अपने मासूम बच्चों को लेकर बिहार स्थित मायके चली गई। पिता की हरकत के सदमे में बेटी की मौत हो गई। काफी प्रयास करने पर पुलिस ने पति के खिलाफ एक मार्च 2014 को केस दर्ज किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। महिला ने कहा कि वह बिहार से आकर कार्रवाई की गुहार लगा रही है। उसकी फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है। महिला के साथ उसका 10 साल का बेटा भी भटक रहा है। रविवार को मां-बेटे प्रेस क्लब पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।

केस - 2

पति के हत्यारे, दे रहे जानमाल की धमकी

खोराबार एरिया के रामपुर पड़ाव निवासी आशा देवी के पति रामप्रीत की बदमाशों ने हत्या कर दी। उनकीडेड बॉडी 27 अप्रैल को मिली। मर्डर के बाद बदमाशों ने डेड बॉडी को रेलवे ट्रैक के बीच डाल दिया था। जीआरपी ने रामप्रीत का पोस्टमॉर्टम कराया, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। रिश्तेदारों की मदद से महिला कोर्ट गई। कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या करके डेड बॉडी छिपाने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश पुलिस को दिया। कोर्ट का आदेश आने के बाद परिवार की मुश्किल और बढ़ गई। आरोपी अब मां, बच्चों की हत्या की धमकी दे रहे हैं। महिला अपने तीन बच्चों की सुरक्षा के लिए अफसरों से मदद मांग रही है। मगर, उसकी फरियाद सुनने को कोई तैयार नहीं है। रविवार को मां-बेटों ने पत्रकारवार्ता करके मदद की गुहार लगाई। महिला ने कहा कि 25 लाख के लालच में उनके पति की हत्या की गई। अब बच्चों को जानमाल की धमकी दी जा रही है।

पीडि़त व्यक्तियों की बात सुनकर संबंधित थानों को कार्रवाई के निर्देश दिए जाते हैं। झंगहा के मामले में एसओ को निर्देश दिया गया है। यदि किसी मामले में कोई हीलाहवाली हुई तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

लव कुमार, एसएसपी

Posted By: Inextlive