होमगार्ड्स की लाठी संभालेगी चुनाव की थाती
- पंचायत चुनाव लगाए गए हैं दो हजार होमगार्ड्स
- इस बार घटा दिया गया होमगार्ड्स का पॉकेट एलाउंस GORAKHPUR : जिले में पुलिस बल की कमी होने के कारण पंचायत चुनाव होमगार्ड्स के लाठी के दम पर हो रहा है। दो चरण मतदान के दौरान हर बूथ पर पुलिस की मौजूदगी काफी कम दिखी। एक हजार से अधिक बूथों पर जहां सात से नौ लाख वोटर्स वोट कर रहे पुलिस की मदद के लिए पंचायत चुनाव में दो हजार 50 होमगार्डस की ड्यूटी लगाई गई है। जो पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की रीढ़ बने हुए है। आगे बढ़ेगी चुनौतीदूसरे चरण में हुए हंगामे के बाद तीसरे और चौथे चरण का मतदान पुलिस और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण दिख रहा है। इधर प्रचार के दौरान तीसरे और चौथे चरण के ब्लॉक में विवाद और हमले की घटनाएं बढ़ गई हैं। मंगलवार को एक कैंडिडेट पर हमले के बाद बुधवार को कई कैंडडेट्स में विवाद की घटनाएं हुई हैं।
ये है पुलिस की व्यवस्था 850 कांस्टेबल 250 हेड कांस्टेबल 80 महिला कांस्टेबल 12 एसआई 18 एसओ पांच सीओ तीन एसपी अतिरिक्त फोर्सेज एक कंपनी बीएसएफ एक कंपनी पीएसी 100 पीआरडी जवान पॉकेट एलाउंस को लेकर शिकायतपंचायत चुनाव में लगाए गए होमगार्ड्स में पॉकेट एलाउंस में हुई कमी को लेकर गुस्सा है। होमगार्ड्स का कहना है कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में उन्हें 450 रुपए एलाउंस मिला था, लेकिन इस चुनाव में 150 रुपए मिल रहे हैं। इस संबंध में होमगार्ड्स के जिला कमांडर अमित कुमार मिश्र ने बताया के राज्य निर्वाचन आयोग ने जो राशि पॉकेट एलाउंस के लिए निर्धारित की है, वही दी जा रही है।