Holi 2023 : 8 मार्च को गोरखनाथ मंदिर में मनेगा होलिकोत्सव
गोरखपुर (ब्यूरो)।गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया की गोरखनाथ मंदिर में रंगों का पर्व होली गोरक्षपीठाधीश्वर द्वारा परंपरागत रूप से हर्षोल्लास के साथ प्रति वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष होली का पर्व दिन बुधवार 8 मार्च को मनाया जाएगा। भद्रा से पहले होलिका दहन
उन्होंने बताया कि गोरखनाथ मठ के पुरोहित रामानुज त्रिपाठी 'वैदिकÓ के अनुसार फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि दिन सोमवार 6 मार्च को दिन 3.56 मिनट से रात्रि 4.48 मिनट तक भद्रा रहेगी। रात्रि 4.48 के बाद भद्रा समाप्त हो रही है, इसलिए भद्रा के बाद और सूर्योदय से पहले होलिका दहन करना उत्तम एवं श्रेष्ठकर है। इसलिए होलिकोत्सव 'प्राप्ते मधुमासेतु प्रतिप दुदीते रवौÓ के अनुसार चैत्रमास कृष्ण पक्ष तिथि प्रतिपदा दिन बुधवार 8 मार्च को होली महापर्व मनाया जाएगा। योगी कमलनाथ ने बताया की 8 मार्च की शाम 4 से गोरखनाथ मंदिर परिसर में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन है। कार्यक्रम में लोकगायक राकेश श्रीवास्तव (सदस्य, संगीत नाटक एकेडमी उ.प्र.) की टीम द्वारा पारम्परिक होली गीतों फगुआ गायन से उपस्थित जनों को सराबोर करेंगे।