Holi 2023 : सीएम योगी ने खेली फूलों की होली, प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
गोरखपुर (ब्यूरो)।किसी का शोषण न हो, सबके साथ न्याय हो, इसी को हमारी ऋषि परम्परा में रामराज्य कहा गया है। हमें याद रखना चाहिए कि भक्ति, सत्य और न्याय के मार्ग का अनुसरण करने वाले की सदैव जीत होती है। होलिका दहन का भी यही संदेश है। सीएम योगी सोमवार शाम पांडेयहाता में होलिका दहन उत्सव समिति की होलिका दहन शोभायात्रा के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
Gorakhpur.होलिका दहन समिति पाण्डेय हाता की ओर से आयोजित भक्त प्रह्लाद की शोभायात्रा में फूलों की होली खेलते सीएम योगी आदित्यनाथ#GorakhpurNews #Holi #Holi2023 @myogiadityanathVia : @Mahendras108 pic.twitter.com/f2j5f6Ewn5 — inextlive (@inextlive)
विरासत का संरक्षण सबका दायित्व
सीएम ने कहा, विरासत के संरक्षण का दायित्व सबका है। विरासत का संरक्षण करते हुए पर्व पर परम्पराओं की पवित्रता बनाए रखें। उत्साह व उमंग पर कोई आंच नहीं आनी चाहिए, लेकिन यह भी ध्यान देना होगा कि दुष्प्रवृत्तियां भी न घुसने पाएं। परम्पराओं, विरासत का संरक्षण करते हुए हमें पूर्वजों के प्रति श्रद्धा और सम्मान का भाव रखना चाहिए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन में इस बात पर ध्यान देने की सीख दी कि कहीं भी कोई जन-धन की हानि न होने पाए। होलिका दहन बुराई के अंत का माध्यम है। ऐसे में किसी का नुकसान हुआ तो यह अन्याय व अधर्म होगा। हमें अन्याय और अधर्म से बचना होगा। सीएम योगी ने होलिका दहन उत्सव समिति की इस बात के लिए सराहना की कि यह समिति 96 सालों से विरासत को संजोकर आगे बढ़ रही है।
बिना सहमति न डालें किसी पर रंग
सीएम ने होली के पावन पर्व पर सबके लिए मंगलकामना की। उन्होंने लोगों से अपील की कि हजारों सालों की सनातन परंपरा का अनुकरण कर सौहाद्र्र से रंगभरी होली मनाएं। सौहाद्र्र से पर्व का उत्साह व उमंग कई गुना बढ़ जाता है। बिना सहमति किसी पर जबरन रंग न डालें। मिलावटी रंग व पेंट का इस्तेमाल न करें। बच्चों, बुजुर्गों, मरीजों व धर्मस्थल पर रंग न फेकें।
सांसद रविकिशन ने गाया होली गीत
सीएम योगी आदित्यनाथ ने होलिका दहन शोभायात्रा के लिए सजाए गए रथ पर अवस्थित भक्त प्रहलाद की आरती उतारी। उनके चित्र पर फूल बरसाने के बाद बड़े ही उमंग से उपस्थित जनसमूह पर पुष्प वर्षा करते हुए फूलों से होली खेली। शोभायात्रा को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल ने एक होली गीत सुनाया। आयोजन में विधायक विपिन सिंह, समाजसेवी पीके मल्ल, होलिका दहन उत्सव समिति के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में आमजन की सहभागिता रही।