हॉकी को हक दिलाने के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से छेड़ी गई मुहिम का असर नजर आने लगा है. जहां एक तरफ एस्ट्रो टर्फ ग्राउंड के चारों ओर पैवेलियन बना रही पैक्सफेड को फरवरी में पैवेलियन हैंडओवर करने का अल्टीमेटम मिला है.


गोरखपुर (ब्यूरो)।वहीं, दूसरी ओर एडवांस ग्राउंड पर बाहर के चमकते हुए सितारों को भी प्रैक्टिस की परमिशन दिलाने की कोशिश शुरू हो चुकी है। इसके अतिरिक्त जो हॉकी को अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्ष्य स्पोट्र्स एकेडमी ने भी फ्री ऑफ कॉस्ट हॉकी सिखाने की पेशकश की है। गोरखपुर पहुंचने पर किया निरीक्षण


वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज में बने एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड के चारों ओर पैवेलियन बनाया जाना है। इसका काम भी चल रहा है। पैक्सफेड को इसकी जिम्मेदारी भी दी गई। लेकिन काम की चाल ऐसी है कि फरवरी 2019 में स्वीकृत हुआ स्टेडियम अब तक पूरा नहीं हो सका है। इसको लेकर दैनिक जागरण आईनेक्स्ट ने प्रमुखता से खबर पब्लिश की, जिसके बाद गोरखपुर पहुंचे अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने स्टेडियम पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया और कार्यदायी संस्था के जिम्मेदारों को फटकार लगाते हुए स्टेडियम फरवरी में कंप्लीट कर इसे हैंडओवर करने का अल्टीमेटम दिया है।हॉकी संघ खिलाडिय़ों को दिलाएगा टर्फ पर प्रैक्टिस का मौका

गोरखपुर में सिर्फ एक एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड है। उस पर भी सिर्फ स्पोट्र्स कॉलेज के खिलाड़ी ही प्रैक्टिस कर पाते हैं। अगर कोई टूर्नामेंट आयोजित कराना होता है तो पेमेंट के आधार पर वहां एंट्री मिल जाती है। शहर में टैलेंटेड खिलाड़ी बहुत हैं, लेकिन टर्फ ग्राउंड न होने की वजह से वह उस तरह से तैयार नहीं हो पाते हैं, जैसा कि इन दिनों गेम का लेवल है। ऐसे में खिलाड़ी पहले-दूसरे मुकाबले में ही सरेंडर बोल देते हैं। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की खबर के बाद हॉकी यूपी के उपाध्यक्ष और गोरखपुर हॉकी संघ के अध्यक्ष धीरज सिंह हरीश ने दैनिक जागरण आईनेक्स्ट से खासतौर पर खिलाडिय़ों को टर्फ ग्राउंड पर प्रैक्टिस का मौका दिलाने के लिए लेटर लिखने की बात की है। उन्होंने कहा है कि इसके लिए कोशिश की जा रही है और जल्द ही शहर के टैलेंटेड खिलाड़ी जो सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं जा पाते हैं, उन्हें आगे बढऩे का मौका मिलेगा।फ्री में हॉकी सिखाएगी लक्ष्य एकेडमी

गोरखपुर में हॉकी की प्रैक्टिस न होने और लगातार स्कूलों से गायब हो रही हॉकी की खबर के बाद लक्ष्य स्पोट्र्स एकेडमी ने भी कदम आगे बढ़ाया है। खेल की फील्ड में खिलाडिय़ों के साथ हमेशा कदम से कदम मिलाकर आगे बढऩे वाली लक्ष्य एकेडमी टैलेंट खिलाडिय़ों के हुनर को अैार तराशने के लिए तैयार है। सचिव डॉ। त्रिलोक रंजन ने बताया कि अगर किसी खिलाड़ी में टैलेंट है और वह सिर्फ सुविधाओं के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहा है तो उसके लिए एकेडमी हमेशा साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि एकेडमी में एंट्री के लिए बस खिलाड़ी को ट्रायल से गुजरना होगा। ट्रायल में कामयाब होने पर उसके खेल का खर्च एकेडमी उठाएगी।सीएम योगी आदित्यनाथ ने खेलों को बढ़ावा दिया है। गोरखपुर को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मानक का हॉकी स्टेडियम वीर बहादुर स्पोट्र्स कॉलेज के अंतर्गत दिया है। इससे हॉकी को एक मुकाम हासिल होगा। एस्ट्रो टर्फ पर दो घंटा प्रतिदिन स्थानीय खिलाडिय़ों को प्रैक्टिस का मौका मिले, इसके लिए खेल विभाग से वार्ता कर अनुमति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। धीरज सिंह हरीश, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हॉकी उत्तर प्रदेशकॉलेज में बन रहे पैवेलियन का इंस्पेक्शन करने के लिए अपर मुख्य सचिव आए थे। उन्होंने कार्यदायी संस्था से कार्य प्रगति जानी है। अब तक 76 परसेंट काम पूरा हुआ है। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए संस्था को फरवरी में काम कंप्लीट कर पैवेलियन हैंडओवर करने का निर्देश दिया है।- आरपी सिंह, प्रिंसिपल, वीर बहादुर सिंह स्पोट्र्स कॉलेज गोरखपुर

Posted By: Inextlive