अफसर मांग रहे हिस्ट्रीशीट, थानेदार लटका रहे फाइल
- हिस्ट्रीशीट खोलने के फरमान पर पड़ रहे भारी
- पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटाई जा रही डिटेल GORAKHPUR : पंचायत चुनाव में गड़बड़ी से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन की तैयारियां चल रही हैं। अफसरों का जोर है कि चुनाव के पहले सभी असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई का शिकंजा कस दिया जाए। लेकिन अफसरों की योजना पर थानेदारों की लापरवाही भारी पड़ रही है। थानों से रिपोर्ट के इंतजार में लिस्ट दुरुस्त नहीं हो पा रही है। बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने में देरी की जा रही है। थानेदारों की लापरवाही का असर प्रशासन के कामकाज पर पड़ रहा है। पंचायत चुनाव में सिरदर्द पैदा करते हैं बदमाशजिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और प्रधान के इलेक्शन में गड़बड़ी की आशंका ज्यादा होती है। आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के चुनाव मैदान में होने से रिजल्ट पर असर पड़ता है। वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में ऐसे लोग भी प्रतिनिधि चुने गए जिनके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। रंगदारी के टेरर चंदन सिंह ने जंगल कौडि़या ब्लाक से क्षेत्र पंचायत चुनाव में दांव आजमाया। वह क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया। जिला पंचायत के वार्ड नंबर 12 से रिंकू सिंह भी मैदान में उतरा था। चिलुआताल थाना एक हिस्ट्रीशीटर भी प्रधान पद का दावेदार था। गुलरिहा, बेलघाट, उरुवा, गगहा, बड़हलगंज, चौरीचौरा, पिपराइच सहित अन्य थाना क्षेत्रों से भी कई दागदार चुनाव मैदान में उतरे। इनकी वजह से पुलिस की परेशानी बढ़ी रही। इस बार भी आपराधिक प्रवृत्ति के कई प्रत्याशी विभिन्न पदों के लिए जोर आजमाइश की तैयारी में हैं।
थानों से नहीं भेज रहे सूची, कितनी हुई कार्रवाई चुनाव को देखते हुए अपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने की पूरी तैयारी चल रही है। आईजी, डीआईजी और एसएसपी के स्तर से मानीटरिंग की जा रही है। जिले के हर थानेदार से बदमाशों की लिस्ट तलब की गई है। हाल ही में प्रकाश में आए लूट, मर्डर, राहजनी, छिनैती, चोरी सहित अन्य वारदातों में शामिल बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश थानेदारों को दिया गया है। ऐसे बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करने को कहा गया पर सारे निर्देश बेअसर रहे। आईजी ने सात जुलाई तक कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी थी। इसके लिए अब तक तीन बार रिमाइंडर भेजे जा चुके हैं। बावजूद इसके रिपोर्ट भेजने में लापरवाही की जा रही है।पंचायत चुनाव को देखते हुए असामाजिक तत्वों पर लगाम कसी जाएगी। पंचायत चुनाव में खतरा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने का निर्देश दिया गया है। बदमाशों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई करके उनको जिले से बाहर किया जाएगा।
प्रदीप कुमार, एसएसपी इलेक्शन के दौरान कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनने वाले लोगों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। असामाजिक तत्वों को पाबंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लिस्ट बनाकर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कुमार प्रशांत, सीडीओ