- क्राइम ब्रांच को मिली कामयाबी, रेलवे स्टेशन के पास से दबोचा

- मार्च 2013 में जय साहनी की हत्या व बोलेरों लूट में था वांछित

- पुलिस को काफी दिनों से थी तलाश

GORAKHPUR: क्राइम ब्रांच की टीम ने वेंस्डे मार्निग रेलवे बस स्टेशन के पास से हिस्ट्रीशीटर जय प्रकाश मौर्य उर्फ जेपी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पांच हजार इनामी जेपी सिंह, 2013 में कैंट एरिया में बोलेरो चालक की गाड़ी सहित अपहरण कर हत्या के मामले में वांछित था। पुलिस को उसकी काफी दिनों से तलाश थी। इसके ऊपर सिटी और अन्य जिलों में लूट और हत्या के 18 मामले दर्ज हैं।

बाहर जाने की फिराक में था जेपी

पुलिस लाइंस सभागार में वेंस्डे को एसएसपी प्रदीप कुमार घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि क्राइम ब्रांच के सीआईयू प्रभारी राजेश कुमार मिश्रा को मुखबीर से सूचना मिली कि बदमाश जय प्रकाश उर्फ जेपी रेलवे बस स्टेशन के पास खड़ा है। हत्या, अपरहण और लूट की घटना में वांछित शातिर कहीं जाने की फिराक में हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने मौके पर पहुंचकर कैम्पियरगंज के धर्मपुर खास निवासी जय प्रकाश उर्फ जेपी को गिरफ्तार कर लिया। वह शहर में गोरखनाथ एरिया के राजेंद्र नगर पूर्वी ललीतापुरम में किराए के मकान में रह रहा था। एसएसपी ने बताया कि मार्च 2013 में कैंट एरिया से बोलेरो चालक की गाड़ी सहित अपहरण कर हत्या व लूट के मामले में भी पुलिस को इसकी तलाश थी। क्राइम ब्रांच ने 2014 में शातिर बदमाश पन्ने लाल यादव को गिरफ्तार किया था। इस दौरान घटना में शामिल अन्य बदमाशों के साथ लूटी गई बोलेरों व भारी मात्रा में असलहा भी बरामद कर लिया गया था। जय प्रकाश तभी से फरार चल रहा था।

कई थानों का वांटेड है जेपी

जय प्रकाश उर्फ जेपी ने वर्ष 1998 में ही अपराध की दुनिया में कदम रख दिया था। पहले वह शिवदास गैंग में शामिल था। उसके बाद उसने पन्ने लाल यादव के गैंग का हाथ थाम लिया। वह सीताराम यादव का दाहिना हाथ था। उसने बारबंकी में एक करोड़ रुपये की लूट, बहराइच में व्यापारी से 45 लाख की लूट समेत हत्या, लूट और अपहरण जैसे 18 मामलों में आरोपी है। इसके खिलाफ महानगर के कैंट थाने में एक, कैम्पियरगंज थाने में छह, महराजगंज फरेंदा में एक, गोरखनाथ थाने में तीन, गोला थाने में दो, आजमगढ़ के महराजगंज थाने में तीन, आजमगढ़ के रौनापार थाने में एक और लखनऊ में थाने में एक मामला दर्ज है। क्राइम ब्रांच की इस सफलता पर एसएसपी प्रदीप कुमार ने पांच हजार रुपये का इनाम दिया है।

Posted By: Inextlive