Gorakhpur News : कोविड की तरह ली जाएगी डेंगू मरीजों की हिस्ट्री, दो केस आने पर पूरे मोहल्ले की जांच
गोरखपुर (ब्यूरो)। जिला प्रशासन, हेल्थ डिपार्टमेंट, नगर निगम व पंचायती राज विभाग की टीम डेंगू को जड़ से खत्म करने में लग गई हैं। वहीं शासन के निर्देश पर अब कोविड की तरह ही डेंगू मरीजों की हिस्ट्री ली जाने की तैयारी हो चुकी है। इस केसाथ ही अगर किसी मोहल्ले या गांव में दो या इससे अधिक केस आते हैं तो पूरे इलाके में सभी लोगों की जांच कर ट्रेसिंग की जाएगी। वहीं मलेरिया विभाग ने एंटी लार्वा के लिए टेमीफॉस और फॉगिंग के लिए मेलाथियान की सप्लाई शुरू कर दी है। डीएमओ ने दिया 200 लीटर टेमीफॉस
गोरखपुर जिले की जहां 52 लाख की आबादी को डेंगू के डंक से बचाने के लिए टेमीफॉस और मेलाथियान का भी छिड़काव कराया जाएगा। एंटी लार्वा के छिड़काव में इस्तेमाल होने वाले टेमीफॉस का इस्तेमाल 10 लीटर पानी में 2.5 एमएल टेमीफॉस मिलाया जा रहा है। वहीं फॉगिंग के लिए 19 लीटर डीजल में एक लीटर मेलाथियान मिलाया जा रहा है, जिसके बाद फॉगिंग कराई जा रही है। छिड़काव के लिए नगर निगम को 200 लीटर टेमीफॉस और 100 केजी मेलाथियान दिया जा चुका है। जबकि पंचायती राज विभाग को रुरल एरिया में छिड़काव और फॉगिंग के लिए एडीएम पंचायत को 200 लीटर टेमीफॉस दिया गया है। नगर निगम के नगर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भी टेमीफॉस की खरीदारी की गई है। वह खुद भी छिड़़काव करा रहे हैैं।डेंगू प्रभावित गांव में छिड़काव एडीपीआरओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पंचायती राज विभाग की तरफ से डेंगू से बचान के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव व फॉगिग कराई जा रही है। जिस गांव में डेंगू या चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के संकट या शिकायतें मिल रही हैैं, वहां तुरंत पंचायत राज विभाग की टीम एक्टिव होकर एंटी लार्वा का छिड़काव और फॉगिंग करा रही है। इसके साथ ही लोगों के घर में जाकर उन्हें अवेयर भी किया जा रहा है। उनके घर में यदि पानी कहीं पर इकट्ठा है तो उसकी साफ-सफाई करवाई जा रही है। पांच केस आने से मचा हड़कंप
गोरखपुर में मंगलवार को डेंगू के पांच नए केस सामने आए। इसके साथ ही अब तक गोरखपुर में कुल संक्रमितों की संख्या 42 पहुंच चुकी है। सिटी में 21 व रुरल एरिया में 21 डेंगू के केसेज हो चुके हैैं। 11 सितंबर तक जहां रुरल एरिया में ज्यादा केसेज थे। वहीं 12 सितंबर को पांच नए केसेज आने के बाद सिटी व रूरल एरिया में संक्रमितों की संख्या बराबर हो गई है। अभी तक डेेंगू से किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। डिस्ट्रिक्ट मलेरिया आफिसर डॉ अंगद सिंह ने बताया कि अलीनगर और दीवान बाजार में डेंगू के लार्वा लगातार पाए जा रहे हैैं। इसके लिए छिड़काव जारी है। 12 सितंबर को आए डेंगू के कंफर्म केसेज मोहल्ला - ब्लॉक - उम्रचरनलाल चौक - नगर निगम - 30 वर्षीय पुरुषचरनलाल चौक - नगर निगम - 4 वर्षीय बच्ची हजारी बाग - नगर निगम - 45 वर्षीय महिला जाफरा बाजार - नगर निगम - 14 वर्षीय युवक झौनापार - सरदारनगर - 30 वर्षीय महिला नगर निगम - 21 रुरल - 21 कुल - 42 डेंगू से निपटने के लिए लगातार एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जा रहा है। नगर निगम और पंचायती राज विभाग को 200-200 लीटर टेमीफॉस दे दिया गया है। इसके अलावा मेलाथियान भी दिया गया है। जिससे फॉगिंग हो रही है। - डॉ। अंगद सिंह, डीएमओ, मलेरिया विभाग