- पुलिस की रोकटोक से आक्रोशित हियुवा ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

- बनारस में साधुओं पर हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांच की मांग

GORAKHPUR : बनारस में गणेश प्रतिमा विसर्जन को लेकर हुए बवाल की आंच गोरखपुर तक पहुंच गई है। दुर्गा पंडालों को बनाने-सजाने में पुलिस-प्रशासन की रोकटोक से हिन्दू युवा वाहिनी आक्रोशित है। हिन्दू युवा वाहिनी के महानगर प्रभारी राम भुवाल कुशवाहा ने बुधवार को डीएम को चार सूत्रीय मांगों का पत्रक सौंपा। उन्होंने दुर्गा पूजा पंडालों को बनाने और सजाने में पुलिस की ओर से की जा रही रोकटोक को अन्याय बताया। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है।

नारेबाजी कर दिखाया आक्रोश

डीएम को ज्ञापन देने पहुंचे हियुवा कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हियुवा कार्यकर्ताओं का कहना था कि पुलिस के रवैये को लेकर लोगों में आक्रोश है। वाहिनी की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बनारस में साधु-संतों पर हुए लाठीचार्ज और फर्जी मुकदमों में फंसाने की न्यायिक जांच की मांग की गई है। इस मौके पर संतोष वर्मा, हिमांशु गुप्ता, प्रभात दूबे, मुकेश सोनकर, साहब सिंह, अजय कुशवाहा, मंजीत विश्वकर्मा, राजेश सोनकर, संजय कुमार ठाकुर, ऋषि मोहन वर्मा, शशि प्रकाश राव, विनय पासवान, रतन प्रकाश गोंड़ सहित कई अन्य मौजूद रहे।

सड़क पर पंडाल बनाते और सजाते समय पुलिस अनावश्यक रोक-टोक कर रही है। जबकि श्रद्धालु पुरानी परंपरा के अनुसार ही कार्य कर रहे है। पुलिस कहती है कि 100 नं। पर कॉल आया था, लेकिन जब पुलिस से पूछा जाता है किसने कॉल किया था तो कोई सामने नहीं आता।

रामभुवाल कुशवाहा, महानगर प्रभारी, हियुवा

सपा सरकार मुस्लिम तुष्टीकरण की नीति पर काम कर रही है। इस सरकार में सिर्फ हिंदुओं का उत्पीड़न किया जा रहा है। हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं से सपा सरकार खिलवाड़ कर रही है।

योगी आदित्यनाथ, सदर सांसद व सरंक्षक, हिन्दू युवा वाहिनी

पुलिस ऐसी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। डीएम से निर्देश मिले तो जांच कराई जाएगी।

हेमंत कुटियाल, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive