उत्तर प्रदेश पुलिस की लाठियों से गोलियां भी बरसेंगी. जी हां एमआईआईटी इंजीनियरिंग के इनोवटेर श्याम चौरसिया ने पुलिस के लिए हाइटेक स्टिक तैयार की है. कहीं भी कभी भी डयूटी में तैनात पुलिस कर्मी को मुसीबत होने पर हाइटेक स्टिक थाने और अन्य साथी पुलिस कर्मियों को लोकेशन और मैसेज भेजने का काम भी करेगी जिससे तत्काल मुसीबत में फंसे पुलिसकर्मी तक मदद पहुंचाई जा सकेगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।ये खास तरीके की स्टिक इस समय गोरखपुर महोत्सव में लगे साइंस एग्जिबिशन में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है। तीन माह में तैयार की स्टिकमेरठ के एमआईआईटी इंजीनियरिंग के इनोवेटर श्याम चौरसिया ने पुलिस की स्टिक में कई चीजें लगाई हैं। एमआईआईटी कॉलेज के अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर में इसे तैयार किया गया है। श्याम ने बताया कि स्टिक को तैयार करने में तीन माह का समय लगा। गोरखपुर के खगोलविद से लिया टिप्सश्याम ने बताया कि स्टिक बनाने में गोरखपुर के खगोलविद महादेव पाण्डेय ने काफी मदद की है। श्याम ने बताया कि जब भी मैं कोई नया इनोवेशन करता हूं, उसमे इनसे परामर्श जरूर लेता है। हर इनोवेशन में खगोलविद महादेव उन्हें गाइड करते हैं। निकलती हैं रबर की गोलियां
हाइटेक स्टिक भीड़ में भी कारगार साबित हो, इसके लिए श्याम ने उसमें ऐसी टेक्निक लगाई है कि उस छड़ी से रबर की गोलियां भी निकलेंगी। श्याम ने बताया कि कई जगहों पर ऐसा देखने को मिलता है कि पुलिस पर ही अपराधी हमला बोल देते हैं। ऐसे में स्टिक से मैसेज भेजने के साथ ही रबर की गोलियां उनका मुकाबला भी करेंगी। स्टिक में दो बटन लगे हैं। एक बटन दबाने पर मुसीबत के समय मैसेज और लोकेशन सेंड हो जाएगी। वहीं दूसरी बटन दबाने पर 100 मीटर तक रबर की गोलियां दागी जा सकती हैं। श्याम ने बताया कि इस साधारण से स्टिक को हाइटेक बनाने में 7000 रुपए का खर्च आया है। डीजीपी से मिलेंगे श्यामश्याम ने बताय कि उनकी लखनऊ में पुलिस ऑफिस में बात चल रही है। बहुत जल्द वे अपना प्रोजेक्ट डीजीपी के सामने पेश करेंगे। यूपी पुलिस को आइडिया पंसद आएगा तो उसे आगे बढ़ाएंगे।

Posted By: Inextlive