उमस और गर्मी ने किया परेशान
- सुबह से बदले मौसम के रुख से परेशान रहे लोग
- तीन दिनों से लगातार बढ़ती जा रही है उमस - गर्मी से मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में हो रहा है इजाफा मौसम के तेवर लगातार सख्त होते जा रहे हैं। पिछले तीन दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिले हैं। इससे जहां मैक्सिमम टेंप्रेचर में इजाफा हुआ है, तो वहीं मिनिमम टेंप्रेचर भी ऊपर आया है। मौसम विभाग के जिम्मेदारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी अभी मौसम की इस उठा-पटक से राहत नहीं मिलने वाली है। सुबह से शाम तक मौसम का मिजाज यूं ही परेशान करता रहेगा। बीच में बूंदा-बांदी कुछ राहत दे सकती है, लेकिन इसकी वजह से उमस में इजाफा होगा। मैक्सिमम टेंप्रेचर भी 36-38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। वहीं, मिनिमम टेंप्रेचर में भी कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।नॉर्मल से 3 डिग्री ऊपर रहा टेंप्रेचर
मौसम के तेवर सुबह से ही सख्त नजर आने लगे। तेज धूप खिली, जिसकी वजह से गर्मी का अहसास सुबह से ही शुरू हो गया। दिन चढ़ने के साथ ही धूप की तेजी भी बढ़ती गई, जिसकी वजह से गर्मी और उमस में भी इजाफा हो गया। मौसम का यह तेवर शाम को भी जारी रहा और गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। मौसम के इस सख्त तेवर की वजह से जहां ह्यूमिडिटी 63 से 85 परसेंट के बीच रिकॉर्ड की गई, वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर 36.5 सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, यह नॉर्मल से तीन डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। वहीं, मिनिमम टेंप्रेचर भी 28 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, यह भी नॉर्मल मिनिमम टेंप्रेचर से 2 डिग्री अधिक रहा। बीते 24 घंटों में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, जिसकी वजह से लोगों को देर शाम तक गमीज् और उमस से परेशान रहना पड़ा।
कुछ यूं रहा है टेंप्रेचर डेट मैक्सिमम मिनिमम 4 अगस्त 36.5 28.0 3 अगस्त 33.5 28.0 2 अगस्त 33.4 28.0 1 अगस्त 32.7 25.3 31 जुलाई 29.0 25.3 30 जुलाई 31.1 25.329 जुलाई 31.0 25.6
28 जुलाई 27.0 24.4