PM Modi Gorakhpur Visit: गोरखपुर में शुक्रवार को पीएम आ रहे हैं. आम पब्लिक पीएम से दूर से ही सलाम दुआ कर सकती है. किसी को उनके पास तक पहुंचने की इजाजत नहीं मिलेेगी. पीएम आगमन को लेकर गोरखपुर की हर सड़कें और गलियां अचानक चौड़ी हो गईं.

गोरखपुर (ब्यूरो)। PM Modi Gorakhpur Visit: जिस तरह किसी प्रिय के आने पर खुशी से सीना चौड़ा हो जाता है। एयरपोर्ट से लगाकर 8.50 किमी दूर तंग गलियों में स्थित गीता प्रेस तक जितने भी अतिक्रमण थे, वो गुरुवार को फाइनली हटा लिए गए। शुक्रवार को पीएम नरेन्द्र मोदी का काफिला एयरपोर्ट से निकलकर गीता प्रेस पहुंचेगा। गीता पे्रस के शताब्दी वर्ष में शिकरत कर पीएम रेलवे स्टेशन जाकर वंदे भारत को ग्रीन सिग्नल दिखाएंगे। इसे लेकर एयरपोर्ट टू गीता प्रेस हाई सिक्योरिटी से लैस हो गया है। गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा चाक-चौबंद है।


एयरपोर्ट से 10 मिनट में गीता प्रेस पहुंची फ्लीट
गुरुवार को दिल्ली से आए एसपीजी अधिकारियों की देखरेख में पीएम की फ्लीट का रिहर्सल हुआ। फ्लीट दोपहर करीब 1:45 बजे एयरपोर्ट से निकली और 1:55 पर गीता प्रेस पहुची। गीता प्रेस से फ्लीट रेलवे स्टेशन पहुंची। वहां से करीब 3 बजे पीएम की फ्लीट वापस एयरपोर्ट पहुंची। इस दौरान करीब 8:50 किलोमीटर से अधिक के पूरे रूट पर पुलिस ड्यूटी के अनुसार तैनात रही।


मोहद्दीपुर मेें जाम में फंसी फ्लीट
शाम करीब 5 बजे फ्लीट एयरपोर्ट से आते समय मोहद्दीपुर में लंबे जाम में फंस गई। किसी तरह हूटर बजाकर गाडिय़ां जाम से बाहर निकलीं। वहीं शाम करीब 4:45 बजे सीएम एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे। जरूरी निर्देश देकर वहां से सीएम 5:15 बजे गोरखनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गए।


पीएम का रूट सजकर तैयार
एयरपोर्ट से लगाकर गीता प्रेस और रेलवे स्टेशन रूट से जिन रास्तों से पीएम गुजरेंगे। उन रास्तों की दीवारों पर एक से बढ़कर एक देश की संस्कृति की झलक दिखलाती पेटिंग की गई है। वहीं रास्ते में पडऩे वाले अतिक्रमण को हटा दिया गया है। आरकेबीके के पास रामगढ़ताल झील में भी चारों तरफ से बैरिकेटिंग की गई है। इसी तरह गीता प्रेस तक अतिक्रमण हटवा कर रोड चौड़ी कर दी गई है।


पीएम की पांच लेयर की सुरक्षा
पीएम का दोपहर करीब 2.15 बजे आगमन होगा और 4 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेंगे। इन 110 मिनट में पीएम की सुरक्षा पांच लेयर में होगी। पहला लेयर एसपीजी के हवाले होगा। वही कार्यक्रम स्थलों के पास घरों की छत पर एटीएस व एनएसजी के स्नाइपर तैनात रहेंगे। गुरुवार को एटीएस व एनएसजी कमांडो भी गोरखपुर आ गए। वहीं, एंटी ड्रोन गन भी तैनात की जाएगी।


50 से ज्यादा जगह लगे बैरियर्स
पीएम के संभावित रूट एयरपोर्ट से नंदानगर, कूड़ाघाट, मोहद्दीपुर, यूनिवर्सिटी चौराहा, गणेश चौक, कचहरी चौक, टाउनहाल, घोस कम्पनी, रेती, धर्मशाला होते हुए रेलवे स्टेशन कैब वे तक 50 से अधिक जगह बैरियर लगाये गए हैं। ताकि पीएम की फ्लीट गुजरते समय कोई गलियों से बाहर ना आ सके। सभी बैरियर पर पुलिस जवान भी तैनात कर दिए गए हैं। रामगढ़ताल पुल के आसपास पानी मे भी सुरक्षा जवान स्टीमर पर रहेंगे। वहीं, जब तक पीएम शहर में रहेंगे तब तक नो फ्लाई जोन घोषित रहेगा।


400 घरों की छत पर पुलिस का पहरा
गीता प्रेस एरिया की 400 छतों पर पुलिस का पहरा रहेगा। छतों पर स्नाइपर भी तैनात रहेंगे। पीएम का फ्लीट रास्ते में कुछ सेलेक्टेड चौराहों पर रुक भी सकता है। चौराहों पर स्टेज बनाए गए हैं। जहां पर सांस्कृतिक प्रोग्राम भी चलता रहेगा। गीता प्रेस के अंदर पीएम प्रोग्राम में मौजूद मेहमानों के सिवा कोई और पीएम का चेहरा भी नहीं देख पाएगा। ऐसा इंतजाम किया गया है।


सुरक्षा में रहेगी इतनी फोर्स
पुलिसकर्मी- 3000
एसपी - 8
एडिशनल एसपी- 22
सीओ- 22
इंस्पेक्टर- 40
दरोगा- 190
सिपाही- 1500
पीएसी- 3 कंपनी
आरएएफ-3 कंपनी
आरपीएफ
जीआरपी
एटीएस
एनएसजी कमांडो

Posted By: Inextlive