अब शुरू हुई कॉपी चेकिंग की तैयारी
- 23 मार्च एग्जाम खत्म, 30 मार्च से शुरू होगी कॉपी चेकिंग
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : हाईस्कूल के बोर्ड एग्जाम खत्म हो चुके हैं। इंटरमीडिएट के बोर्ड एग्जाम भी लास्ट स्टेज पर हैं। 23 मार्च को इंटर के पेपर भी खत्म हो रहे हैं। सकुशल एग्जाम कराने के बाद अब शिक्षा विभाग कॉपी चेकिंग की तैयारी में जुट गया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव की ओर से सभी जिलों के विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश जारी किया गया है। गोरखपुर में कॉपी चेकिंग के लिए 6 सेंटर बनाए गए हैं। कॉपी चेकिंग को सेंटर तैयारजिला विद्यालय निरीक्षक एएन मौर्य ने बताया कि बोर्ड एग्जाम 23 मार्च को पूरी तरह खत्म हो जाएगा। इसके बाद कॉपी चेकिंग का प्रॉसेस शुरू होगा। क्योंकि इस साल रिजल्ट जल्दी डिक्लेयर करने का प्रेशर है, इसलिए कॉपी चेकिंग का टाइम सिर्फ 15 दिन का दिया गया है। कॉपी चेकिंग के लिए गोरखपुर में राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, एमएसआई इंटर कॉलेज, एमजी इंटर कॉलेज, सेंट एंड्रयूज इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज और टीडीएम इंटर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है। अभी कॉपी चेकिंग के लिए कितने टीचर की ड्यूटी लगाई जाएगी, यह डिसाइड नहीं है। क्योंकि अभी तक शासन से कितनी कॉपी चेकिंग के लिए भेजी जाएगी, यह डिसाइड नहीं हुआ है।
बोर्ड कॉपी चेकिंग की तैयारी शुरू हो गई है। गोरखपुर में 6 सेंटर बनाए गए हैं। शासन से आगे की डिटेल मिलते ही कॉपी डिस्ट्रीब्यूट करने के साथ टीचर की ड्यूटी लगाई जाएगी।
एएन मौर्य, जिला विद्यालय निरीक्षक पकड़ा गया एक नकलची हाईस्कूल का बोर्ड एग्जाम खत्म होने के चलते फर्स्ट और सेकेंड दोनों मीटिंग में इंटरमीडिएट का एग्जाम हुआ। फर्स्ट मीटिंग में गृहविज्ञान सेकेंड और कृषि विज्ञान का पेपर था। 8546 स्टूडेंट रजिस्टर्ड थे, मगर एग्जाम देने 7824 स्टूडेंट पहुंचे मतलब 722 स्टूडेंट अबसेंट रहे। वहीं सेकेंड मीटिंग में गणित फर्स्ट का पेपर था जिसमें 21,114 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे, मगर एग्जाम देने 19513 स्टूडेंट्स पहुंचे मतलब 1601 स्टूडेंट अबसेंट रहे। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक सिकरीगंज स्थित भूमिधर इंटर कॉलेज में केंद्र व्यवस्थापक ने नकल करते एक स्टूडेंट को पकड़ लिया।