- सेंट एंड्रयूज कालेज की अपील पर हाईकोर्ट ने यूनिवर्सिटी के आदेश पर दिया स्टे

GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज के लिए राहत भरी खबर है। फर्जी एवं कूटरचित दस्तावेजों के इस्तेमाल के कारण डीडीयूजीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने कॉलेज को शारीरिक शिक्षा विषय की संबद्धता नहीं देने का फैसला किया था। बीते ख्फ् मार्च को यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार ने कॉलेज को लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी थी, जिसमें संबद्धता के मानक पूरा न करने का हवाला देते हुए यूनिवर्सिटी ने उक्त पाठ्यक्रम के सेशन ख्0क्ब्-क्भ् के छात्रों का प्रवेश नियमानुकूल नहीं माना था, साथ ही इनकी परीक्षाएं न कराने का निर्णय लिया था। यूनिवर्सिटी के इस आदेश के खिलाफ कॉलेज ने हाईकोर्ट में अपील की थी जिस पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा ने यूनिवर्सिटी के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगा दी है। साथ ही यूनिवर्सिटी को अगले चार सप्ताह में अपना पक्ष देने को भी कहा है।

Posted By: Inextlive