हाइटेक घंटा चोर, गूगल से मंदिर खोजकर चुराते घंटा
गोरखपुर (ब्यूरो).सहजनवां के पाली ब्लॉक के माडऱ गांव के पास जय मां चड़वानी मन्दिर में शनिवार देर रात कुछ चोर पहुंचे। चोरों ने मंदिर से 8 घंटे काट लिए। घंटा लेकर बाइक जा रहे चोरों को गश्त कर रही पुलिस ने रोका तो वो भागने लगे। संदेह होने पर पुलिस ने भी पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों के पास से 8 घंटा, रिंच, लोहे का सब्बल बरामद हुआ। इनकी पहचान संतकबीरनगर जिला निवासी बृजेश, धर्मबीर और दो बाल अपचारी के रूप में हुई। 40 किलो का एक घंटा
पुलिस ने बताया कि ये सभी चोर इतने शातिर हैं कि केवल मंदिर को ही टारगेट करते हैं। अधिकतर ये गांव के बाहर के मंदिरों को टारगेट करते हैं। जहां पर घंटा टंगा हो। इसके लिए बाकायदा मोबाइल में गूगल मैप खोलकर काफी देर तक ये सेफ जोन का मंदिर सर्च करते हैं। मंदिर की खोज पूरी होने के बाद ये प्लान तैयार कर सारे उपकरण के साथ वो घंटा चोरी करने निकल जाते हैं। मंदिर को टारगेट करना इनके लिए आसान होता है। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के पास से 8 घंटे मिले हैं। जिसमे एक घंटा 40 किलो का है। इसी तरह बाकी 7 घंटे 7-7 किलो के हैं। इनकी कीमत एक लाख से अधिक होगी।संतकबीर नगर में बेचते हैं चोरी का घंटासहजनवां प्रभारी अंशुल चतुर्वेदी ने बताया कि गश्त के दौरान संदिग्ध लगे युवकों पुलिस पकड़ी तब उनके पास से चोरी का 8 घंटा बरामद हुआ है। प्रभारी ने बताया कि ये उसी मंदिर को टारगेट करते हैं जहां पर घंटा टंगा हो। चोरी के घंटे को ये चोर संतकबीर नगर में एक व्यक्ति को बेचते हैं। उसको भी ट्रेस किया जा रहा है।