- पहली बार हवाई जहाज की तर्ज पर हेलीकॉप्टर एसी बस लांच करने जा रहा है यूपी रोडवेज, टॉयलेट के अलावा कई अन्य सुविधाएं

GORAKHPUR: अभी तक आपने सिर्फ ट्रेन और हवाई जहाज में वॉशरूम यूज किया होगा। लेकिन अब यूपी रोडवेज आपको बस में भी वॉशरूम की सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। यह यूपी रोडवेज की पहली बस होगी, जिसमें वॉश रूम बनाया गया है। इस बस को नाम दिया गया है हेलीकॉप्टर बस। इस बस में यात्रियों के लिए टॉयलेट के अलावा कई अन्य सुविधाएं भी होंगी। यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के अधिकारियों का दावा है छठ पर्व के मौके पर इस सेवा का लाभ यात्रियों को मिलने लगेगा।

712 रुपए में सुहाने सफर का मजा

अभी तक लंबे सफर के लिए यात्री बस और रोडवेज के बीच कश्मकश में रहते थे। खासतौर पर बच्चों और महिलाओं के साथ सफर करने वालों को लंबी यात्रा में काफी मुश्किल आती थी। मगर यूपी रोडवेज की यह हेलीकॉप्टर बस सेवा अब इन यात्रियों के लिए एक वरदान साबित हो सकती है। यह बस आपको सिर्फ 712 रुपए में ही गोरखपुर से लखनऊ पहुंचा देगी। यूपी रोडवेज की अब तक की लग्जूरियस बसों में टॉयलेट सुविधा नहीं थी। लेकिन इस बस में लग्जूरियस टॉयलेट की सुविधा है, जो हवाई जहाजों में होती है। इसलिए इस बस का नाम यूपी रोडवेज ने हेलीकॉप्टर बस रखा है।

40 सीटर होगी बस

गोरखपुर डिपो के एआरएम महेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गोरखपुर डिपो से कुल 17 एसी बसेज लखनऊ और आनंदविहार रूट पर संचालित हो रही हैं। टॉयलेट से लैस इस लग्जरी बस में कुल 40 सीटें लगाई गई हैं। इस बस की कीमत करीब 42 लाख की है, जिसमें यात्रियों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने बताया कि यह बस सुबह 9.30 बजे से लखनऊ के लिए संचालित होगी। जो दोपहर 3 बजे तक लखनऊ पहुंचेगी।

यात्रियों को मिलने वाली सुविधाएं

- वाई-फाई

- एलईडी टीवी

- मोबाइल चार्जर

- न्यूज पेपर्स

- पुश बैग सिस्टम

- वॉश रूम

- कंफर्टेबल चेयर्स

यात्रियों के बेहतर सुविधा के लिए यह एसी बस लांच की जा रही है, जिसमें वॉश रूम होगा। यह प्रदेश की पहली बस होगी, जिसमें टॉयलेट सुविधा भी मुहैया कराई गई है।

-सुग्रीव कुमार राय, आरएम, यूपीएसआरटीसी गोरखपुर रीजन

Posted By: Inextlive