-मेडिकल कॉलेज के आर्थो ओपीडी का मामला

-ओपीडी के बाहर तीन घंटे से महिला कर रही थी इंतजार

GORAKHPUR: बीआरडी मेडिकल कॉलेज इन दिनों विवादों का अखाड़ा बन चुका है। आए दिन मारपीट के मामले आ रहे हैं। इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है। इससे इलाज भी प्रभावित हो रहा है। मंगलवार को तो हद हो गई। एक महिला अपने बच्चे के साथ आर्थो ओपीडी पहुंची। वह काफी देर तक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। इस दौरान एक हेल्थ इंप्लॉई उससे उलझ गया और महिला को धक्का देते हुए थप्पड़ जड़ दिया। जानकारी होने पर सीनियर रेजीडेंट ने मामले को शांत कराया।

हुआ हंगामा

मेडिकल कॉलेज के आर्थो ओपीडी में सुबह करीब 11.30 बजे बांसगांव की सुमन नाम की महिला पहुंची थी। वह अपने बच्चे का उपचार कराने के लिए कक्ष के बाहर तीन घंटे तक लाइन में लगकर बारी का इंतजार कर रही थी। इसी बीच कई लोग बिना लाइन के ही पेशेंट दिखाकर चले जा रहे थे। इसका महिला ने विरोध किया तो पर्ची नंबर लगाने वाले हेल्थ इंप्लॉई ने महिला को जोर से धक्का दे दिया। वह फर्श पर गिर गई इसके बाद मामला बढ़ गया। इतना ही नहीं इंप्लॉई ने महिला को थप्पड़ जड़ दिया। हंगामा शुरू होने की सूचना जैसे ही सीनियर रेजिडेंट को लगी वह फौरन कक्ष के बाहर पहुंचे और मामले को शांत कराया। इसके बाद महिला बच्चे को दिखाकर घर चली गई।

विवादों का पुराना है नाता

-ट्रॉमा सेंटर में एक्सीडेंटल केस पर बवाल

- डेड बॉडी जबरिया ले जाने पर डॉक्टर्स व तीमारदार में कहासुनी

- ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने व वार्ड में शिफ्टिंग पर विवाद

- वार्ड से परिजनों द्वारा डेड बॉडी ले जाने पर डॉक्टर्स का हस्तक्षेप

वर्जन

इस तरह की शिकायत नहीं मिली है। अगर महिला शिकायत करती है तो मामले की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

-डॉ। एके श्रीवास्तव, मेडिकल सुपरिटेंडेंट

Posted By: Inextlive