12 से 14 वर्ष के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन में हेल्थ डिपार्टमेंट ग्राम प्रधानों की मदद लेगा. इसके लिए डीएम के माध्यम से ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग की जाएगी. इसे लेकर विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. बच्चों के वैक्सीनेशन में विभाग तेजी नहीं ला पा रहा है. अब केवल 57 फीसदी बच्चों को ही कोरोना का वैक्सीन लगाई जा सका है. जबकि शासन लगातार बच्चों के शत प्रतिशत वैक्सीनेशन की बात कह रहा है.


गोरखपुर (ब्यूरो).12 से 14 वर्ष के बच्चों को मार्च माह में वैक्सीन लगना शुरू हुआ था। शासन ने एक लाख 88 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। इन बच्चों को कोर्बोवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। इसके लिए विभाग स्कूलों से लेकर आशाओं की मदद ले चुका है। इसके बाद भी शत प्रतिशत लोगों बच्चों को अब तक वैक्सीन नहीं लग सकी है। जबकि, शासन ने अप्रैल माह में 100 फीसदी बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था। अब इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग 1294 ग्राम प्रधानों की मदद लेगा। ग्राम प्रधानों की मदद से गांवों में बच्चों के लिए स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे, जिससे की छूटे हुए बच्चों को वैक्सीन लग सके। एक नजर वैक्सीनेशन के आंकड़ों पर18 साल से ऊपर- पहली डोज- 35,60,906दूसरी डोज-30,85,35812 से 14 वर्ष के बच्चों को पहली डोज- 1,05,382दूसरी डोज- 17,942
प्रीकाशन डोज- 49,79,09वैक्सीनेशन के लिए ग्राम प्रधानों की मदद ली जाएगी। इसके लिए डीएम के माध्यम से प्रधानों के साथ मीटिंग होगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।- डॉ। एएन प्रसाद, जिला प्रतिरक्षण

Posted By: Inextlive