जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है. इस बीच संकट यह है कि 39 संक्रमितों तक हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम पहुंच नहीं पा रही है. यह संक्रमित जिले में खुलेआम घूम रहे हैं.


गोरखपुर (ब्यूरो)।उनके संपर्कियों का भी पता नहीं चल पा रहा है। जिले में अब तक 197 संक्रमित मिले हैं। इसमें 124 की कांटेक्ट ट्रेसिंग हो गई। उनमें से 34 संक्रमित दूसरे जनपदों के हैं। बताया जा रहा है कि 39 संक्रमितों से विभाग अभी तक संपर्क नहीं कर सका है। इनमें से 22 के मोबाइल नंबर स्विच ऑफ बता रहे हैं। जबकि 17 संक्रमितों ने मोबाइल नंबर गलत दर्ज करा दिए हैं। 21 की मियाद खत्म
इन संक्रमितों ने अपना पता बिछिया, तारामंडल, चरगावां, तिवारीपुर, स्माइलचक, करीमनगर, राप्तीनगर, भटहट, पिपराइच, बड़हलगंज और गोला दर्ज कराया है। इससे दिक्कत बढ़ गई है। करीब 21 संक्रमित ऐसे हैं जिनका संक्रमण की मियाद खत्म हो गई। कोविड सैंपलिंग के नोडल अधिकारी डॉ। अनिल कुमार सिंह ने बताया कि लक्षणों के बावजूद जांच न करवाने वाले दूसरों के लिए संक्रमण का कारण बन रहे हैं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 38 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और शहरी क्षेत्र में 14 आरआरटी का गठन किया गया है।

Posted By: Inextlive