सेहत की जांच में फेल हुए प्रोफेसर साहब
- डीडीयूजीयू में ऑर्गनाइज हेल्थ चेकअप कैंप में 60 परसेंट टीचर्स और कर्मचारियों को हाइपर टेंशन की मिली प्रॉब्लम
- डीडीयूजीयू के महिला कॉमन हाल में आयोजित हेल्थ चेकअप कैंप में हेल्थ चेकअप के दौरान हुआ खुलासा GORAKHPUR: एग्जाम में स्टूडेंट्स को फेल-पास करने वाले प्रोफेसर साहब, अपने एग्जाम में फेल हो गए। गोरखपुर यूनिवर्सिटी में ऑर्गनाइज हेल्थ चेकअप कैंप में उन्हें डायबिटीज और हाइपर टेंशन जैसी प्रॉब्लम निकली। इसमें 60 परसेंट टीचर्स और कर्मचारियों हाइपर टेंशन की जद में पाए गए। डॉक्टर की मानें तो अगर यही हाल रहा तो आने वाले दिनों इन टीचर्स और कर्मचारियों के स्वास्थ्य पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ेगा। यह कैंप डीडीयूजीयू के वुमेन कॉमन हाल में लगाया गया था। देर शाम तक हुआ चेकअपडीडीयूजीयू के डीएसडब्लू की तरफ से हेल्थ चेकअप कैंप लगाया गया। सुबह 10 बजे से स्टार्ट हुए इस कैंप में बड़ी तादाद में प्रोफेसर्स और एंप्लाइज ने चेकअप कराया। मंगलवार की दोपहर 12.30 बजे डीडीयूजीयू वीसी प्रो। अशोक कुमार खुद चेकअप कराने के लिए पहुंचे। चेकअप के दौरान डॉक्टर्स ने उन्हें फिट डिक्लेयर किया, जबकि 60-70 परसेंट टीचर्स और कर्मचारियों में हाइपर टेंशन की प्रॉब्लम मिली। इन सभी को टाइम टू टाइम हेल्थ चेकअप के सुझाव दिए गए।
300 शूगर पेशेंटहेल्थ चेकअप कैंप के दौरान कुल 177 लोगों का चेकअप किया गया। जबकि 77 टीचर्स और एंप्लाइज ने आर्थो स्पेशलिस्ट से जांच कराई। इसके अलावा शुगर, ब्लड प्रेशन, डीएमडी, ईसीजी भी किए गए। इसमें करीब 40 परसेंट टीचर्स में शुगर की प्रॉब्लम पाई गई। शुगर की स्थिति यह रही कि 300-400 के उपर शुगर रेट देखकर उनके होश उड़ गए। कार्डियो स्पेशलिस्ट डॉ। ज्योति प्रकाश और ऑर्थो स्पेशलिस्ट डॉ। सुरेंद्र ने टीचर्स और कर्मचारियों को चेकअप के साथ-साथ उन्हें बीमारियों से बचने के उपाय बताए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि 35 साल से ऊपर के कर्मचारी-टीचर अपने हेल्थ का चेकअप साल में एक बार जरूर कराएं।