घेरेबंदी में धराया पांच हजार का इनामी
- बदमाश के पास से तमंचा, जिंदा कारतूस किया बरामद
GORAKHPUR : तीन थानों की पुलिस जिस अपराधी के पीछे लगी थी, उसे क्राइम ब्रांच ने बुधवार को अरेस्ट कर लिया। शातिर लुटेरे पर पांच हजार रुपए का इनाम था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पिपराइच पुलिस और क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट ने बाइक से घूम रहे संदिग्ध बाइक सवार को धर लिया। पल्सर सवार युवक ने भागने की कोशिश की लेकिन घेरेबंदी में पकड़ा गया। उसके बाद से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। युवक की पहचान झगहां के टोला ग्राम जंगल गौरी नंबर एक निवासी सूरज सिंह के रूप में हुई। पूछताछ में उसने कई वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार की। फायनेंस कर्मचारी से की थी लूटपुलिस लाइंस सभागार में बुधवार को एसपी सिटी हेमंत कुटियाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि 16 अप्रैल 2015 को पिपराइच एरिया के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी और फरवरी 2015 को झंगहा एरिया में बृजेश श्रीवास्तव से लूट हुई थी। इसके अलावा गगहा क्षेत्र में भी एक घटना को अंजाम दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने पहले झंगहा एरिया के शम्भू और जितेंद्र यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे आरोपी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। बुधवार को पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम ने रिठिया तिराहा के पास सूरज को धरदबोचा। पुलिस के रिकार्ड में सूरज सिंह पिपराइच, गगहा और झगहां थाने में लूट की कई घटनाओं में वांछित चल रहा था। वह अपने गिरोह का सरगना था।
टीम को मिला इनाम सूरज की गिरफ्तारी में शामिल पिपराइच एसओ प्रभातेष श्रीवास्तव, उप निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, अवधेश सिंह, कांस्टेबल विपेंद्र मल्ल, शशिकांत राय, रशीद अख्तर खां, सत्य प्रकाश वर्मा, करुणा तिवारी, राकेश यादव, दुर्गेश मिश्रा, रामदाश यादव, रविंद्र मोहन पांडेय की एसपी सिटी ने सराहना की। इस सफलता पर टीम को पांच हजार रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया।