- प्रभु यीशू के पैदा होते ही सिटी के सभी गिरजाघरों में प्रभु यीशू का सेलिब्रेट किया बर्थडे

-बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सिटी बेकरी शॉप पर देर रात तक उमड़ी रही भीड़

GORAKHPUR: झूमो नाचों खुशी से आज रे प्रभु यीशु के पैदा होते ही सिटी के सभी गिरजाघरों में सेलिब्रेशन शुरू हो गया। क्रिसमस डे के सेलिब्रेशन को लेकर क्रिश्चियन सोसाइटी सहित समाज के अन्य वर्र्गो में जबर्दस्त उत्साह था। सुबह से ही लोग केक खरीदने के लिए बेकरी शॉप पर जम गए थे। इसके अलावा घरों में लोगों ने केक बनाए।

और शुरू हो गया बर्थडे सेलिब्रेशन

प्रभु यीशु के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर सिटी के गिरिजाघर एक हफ्ते पहले से तैयार हो रहे थे। क्रिश्चयन सोसायटी के लोगों के घरों में काफी पहले से साफ-सफाई शुरू दी थी। ख्ब् की मिडनाइट जैसे ही ख्भ् दिसंबर शुरू हुआ वैसे ही सिटी के गिरिजाघर प्रभु ईश की प्रार्थना से गूंज उठे। सिटी के बशारतपुर स्थित सेंट जोन्स चर्च में यूथ के लिए डिफरेंट टाइप के प्रोग्राम आयोजित किए गए।

घरों में बने लजीज व्यंजन

बशारतपुर के रहने वाले पी जेम्स ने बताया कि प्रभु यीशु के बर्थडे सेलिब्रेशन को लेकर तैयारियां तीन दिन पहले से ही शुरू कर दी गई थी। प्रभु यीशू जन्म दिन को सेलिब्रेट करने के लिए सुबह से ही घरों लजीज व्यंजन बनाए जा रहे थे।

एक दूसरे के घर जाकर देंगे क्रिसमस की बधाई

लिटिल फ्लावर स्कूल के फादर शिजो बताते हैं कि सेंट एन्थेनी चर्च को बड़ी ही खूबसूरती से डेकोरेट किया गया है। वहीं सिटी के गिरजाघरों में बड़े ही उल्लास के साथ जहां बर्थडे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गिरजाघरों में मौजूद फादर ने छोटे-छोटे बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए। वहीं ख्भ् दिसंबर को पूरे दिन क्रिश्चियन सोसायटी के लोग एक दूसरे के घर जाकर क्रिसमस की बधाई देंगे।

केक के लिए पहले ही दिए थे ऑर्डर

जहां क्रिश्यचन सोसायटी के लोग अपने-अपने घरों में केक बनाया। वहीं सिटी के ज्यादातर बेकरी शॉप पर केक बनाए जाने की जबरदस्त डिमांड रही। यही वजह रहा कि सिटी के बेकरी शॉप पर लोगों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी रही।

इन गिरजाघरों में मनाया गया बर्थडे सेलिब्रेशन

- क्राइस्ट चर्च, शास्त्री चौक

- सेंट जोसेफ चर्च, सिविल लाइंस

- सेंट एंड्रयूज चर्च कौआबाग,

- सेंट मार्क चर्च, पादरी बाजार

- सेंट थामस चर्च, धर्मपुर

- सेंट एन्थेनी चर्च, धर्मपुर

- सेंट मार्टिन, खरैया पोखरा

- प्रेयर हॉल, राप्तीनगर

Posted By: Inextlive