गमछे से झूलती मिली युवक की लाश
- लाश से आ रही थी बदबू, शरीर पर फफोले के निशान
- पच्ी बच्चे के साथ रहती है मायके, तनाव में रहता था युवक - आत्महत्या की हत्या, पुलिस कर रही जांच SARAHRI: चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम में गुरुवार को सुबह एक युवक की गमछे से झूल रही लाश बरामद हुई। शव से बदबू आ रही थी और शरीर पर फफोले के निशान थे। इससे आत्महत्या के साथ हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक की मौत दो-तीन दिन पहले ही हो चुकी थी। शव को कब्जे में ले पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घर वालों का कहना है कि युवक इस मकान में अकेला रहता था और वह तनाव से जूझ रहा था। अकेला रहता था युवकचिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम निवासी दिवाकर पांडेय के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा संजय व छोटा बेटा अखिलेश सहित परिवार के सभी लोग गांव के बाहर बने मकान में रहते हैं। मझला बेटा संदेश पांडेय (35) गांव में बने पुराने मकान में अकेले रहता था। पत्नी शालू बेटे उत्कर्ष (6) के साथ संतकबीनगर के अहिरौली, बखिरा स्थित अपने मायके में रहती है। इस कारण संदेश अपना खाना भी खुद ही बनाता था। अकेला रहने के कारण वह अक्सर तनाव में रहता था।
29 फरवरी को अंतिम मुलाकात छोटे भाई अखिलेश ने पुलिस को बताया कि संदेश पहले बाहर रहकर गार्ड की नौकरी करती थे। प्रधानी चुनाव में गांव आए थे। तभी से यहीं रह रहे थे। 29 फरवरी की रात 10 बजे अखिलेश उनके पास आया था। तब वे सो रहे थे। अखिलेश ने संदेश को जगाकर बात की थी फिर सोने के लिए दूसरे वाले मकान में चला गया था। उसके बाद भाई से उसकी भेंट नहीं हुई थी। खुले थे सभी दरवाजे अखिलेश गुरुवार को सुबह 8.30 बजे भाई का हाल चाल लेने गया। बरामदे में गंदगी देखी तो झाड़ू लगा दिया। इस दौरान अंदर से बदबू आई तो वह उस तरफ चला गया। घर के सभी खिड़की, दरवाजे खुले हुए थे। इस पर उसे हैरत हुई। भाई के कमरे की तरफ गया तो अंदर के हालात देख होश उड़ गए। कमरे में कुंडी से गमछे के सहारे संदेश की लाश झूल रही थी। शव पर सिर्फ अंडर गारमेंट थे। पुलिस को दी सूचनाअखिलेश ने तत्काल घर, गांव वालों को इसके बारे में बताया। फिर 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर चिलुआताल पुलिस पहुंच गई। शव से बदबू आ रही थी। पैर पर फफोले पड़ गए थे। लाश सड़ने लगी थी। पुलिस ने अंदाजा लगाया कि मौत कई दिन पहले हुई है। लेकिन जब अखिलेश ने बताया कि वह तीन दिन पहले ही भाई से मिला था तो पुलिस को भी हैरानी हुई।
यदि मौत उस दिन भी हुई तो सिर्फ तीन दिन में लाश की यह स्थिति नहीं होनी चाहिए थी। हालात को देखते हुए हत्या की भी आशंका जताई जा रही है। लाश को नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। संपत्ति हड़पने के लिए की हत्या मौत की सूचना मिलने पर संदेश की पत्नी शालू गुरुवार की देर शाम तक ससुराल पहुंची। साथ में उसके घर वाले व नाते-रिश्तेदार भी थे। शालू ने आरोप लगाया कि उसके पति ने आत्महत्या नहीं की है। उसके पति की हत्या की गई है। हत्या की वजह संपत्ति हड़पने की मंशा है। शालू का आरोप है कि उसके पति को उसके घर वाले हमेशा प्रताडि़त करते थे और आखिरकार उन्हें मार डाला।पुलिस अभी आत्महत्या मानकर ही जांच कर रही है। युवक की पत्नी ने अभी तहरीर नहीं दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- रामपाल यादव, थाना प्रभारी, चिलुवाताल