अगर आप 31 मार्च के बाद सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है. 31 मार्च 2023 के बाद बिना हॉलमार्क की ज्वेलरी पूरी तरीके से बैन हो जाएगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सरकार ने सोने की ज्वेलरी खरीदने के रूल में बड़ा बदलाव किया है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि 31 मार्च के बाद हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एसयूआईडी) के बिना कोई भी सोने के गहने नहीं बेच पाएगा। गोरखपुर में 3 हॉलमार्क सेंटर्स पर सोने के ज्वेलरी की हॉलमार्किंग तेज हो गई है। सराफा कारोबारियों की मानें तो गोरखपुर जिले में करीब 6500 छोटी-बड़ी ज्वेलरी शॉप में 1000 किलोग्राम सोना है। हॉलमार्किंग से सोने केजेवरात और खरे होंगे।
बता दें, हॉलमार्किंग को लेकर सराफा व्यापारियों को कई बार राहत दी गई, लेकिन अब सरकार ने 1 अप्रैल से पूरी तरह से लागू कर दिया है। सरकार के अनुसार यह फैसला 4 और 6 डिजिट हॉलमार्किंग के कंफ्यूजन को लेकर लिया गया है। नए रूल के मुताबिक अब 6 नंबर के अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग ही मान्य होंगे। इसके बिना अब सोने की ज्वेलरी बेचना मान्य नहीं होगा। इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अब चार डिजिट वाले हॉलमार्क भी पूरी तरह से बंद हो जाएंगे। गौरतलब है कि देश में फेक ज्वेलरी की ब्रिकी को रोकने के लिए सरकार ने डेढ़ साल पहले ही प्रयास करने शुरू कर दिए थे।क्या होता है एसयूआईडी


हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (एसयूआईडी) नंबर ज्वेलरी की शुद्धता की पहचान होती है। यह एक 6 नंबर का अल्फान्यूमेरिक कोड होता है, जिसके जरिए ग्राहकों को गोल्ड ज्वेलरी के बारे में सारी जानकारी मिल जाती है। इस कोड के जरिए धोखाधड़ी के मामलों में बहुत कमी आती है। यह नंबर हर ज्वेलरी पर लगाया जाता है। ऐसे में अब दुकानदार 1 अप्रैल से बिना हॉलमार्क के ज्वेलरी नहीं बेच पाएंगे। वहीं, ग्राहक पुरानी ज्वेलरी बिना हॉलमार्क के भी बेच पाएंगे। बता दें कि गोरखपुर में कुल तीन हॉलमार्किंग सेंटर है। क्या है हॉलमार्क गोल्डसोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को हॉलमार्किंग कहा जाता है। भारतीय मानक ब्यूरो, भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, बीआईएस अधिनियम के तहत सोने के साथ ही साथ चांदी के ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग आवश्यक है। बीआईएस हॉलमार्क यह प्रमाणित करता है कि आभूषण या सोने का बार मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। हॉलमार्किंग से उपभोक्ताओं को सोने की प्रामाणिकता और शुद्धता के बारे में आश्वासन मिलता है।कैरेट और सुंदरता में शुद्धता (दिए गए कैरेट के अनुसार)-22 कैरेट (91.6त्न शुद्धता)-18 कैरेट (75त्न शुद्धता)-14 कैरेट (58.5त्न शुद्धता)-हॉलमार्किंग सेंटर का निशान-ज्वेलर का निशानसिटी में हैं 3 हॉलमार्किंग सेंटर-एबी हॉलमार्किंग सेंटर, हिंदी बाजार

-दीपिका हॉलमार्किंग सेंटर, हिंदी बाजार
-आशीर्वाद हॉलमार्किंग सेंटर, हिंदी बाजारसरकार का आदेश आम आदमी के हित में है। अब कम से कम शुद्ध गोल्ड तो सभी को मिलेगा। हॉलमार्क ज्वेलरी से फ्रॉड रुकेगा।संजय अग्रवाल, परंपरा जेम्स एंड ज्वेलर्सहम लोग पहले से हॉलमार्क ज्वेलरी बेचते हैं। सरकार ने कई बार सराफा कारोबारियों को राहत दी थी, लेकिन 1 अप्रैल से पूरी तरीके से हॉलमार्क व्यवस्था लागू कर रही है।संजीव वर्मा, स्वर्णकुंज

Posted By: Inextlive