- हज कमेटी ऑफ इंडिया ने जारी किया नोटिफिकेशन

- 2 जनवरी से 24 जनवरी तक भरे जाएंगे फॉर्म

GORAKHPUR: अल्लाह को राजी करने के लिए मुकद्दस हज के सफर की ख्वाहिश रखने वाले लोगों का इंतजार पूरा होने को है। 2 जनवरी से हज पर जाने के लिए फॉर्म फिलिंग का काम शुरू हो जाएगा। मक्का-मदीना जाने की चाह रखने वाले लोग 2 जनवरी से ऑनलाइन फॉर्म भरकर इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने आखिरी तारीख 24 जनवरी तय की है। हज के सफर के लिए फॉर्म भरने से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। हज कमेटी की वेबसाइट पर 2 जनवरी से फॉर्म का लिंक ओपन हो जाएगा, जहां गोरखपुराइट्स अपना ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।

दोनो मोड में रहेगी फैसिलिटी

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने मंगलवार को हज आवेदन की डेट डिक्लेयर कर दी है। अप्लीकेशन की फैसिलिटी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी। हज पर जाने की ख्वाहिश रखने वाले कैंडिडेट्स हज की वेबसाइट से अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसे ऑनलाइन भी सब्मिट कर सकते हैं। 24 जनवरी के बाद सभी अप्लीकेशन फॉर्म स्टेट हज कमेटी लखनऊ में जमा कर दिए जाएंगे। अप्लीकेशन फॉर्म के लिए कोई भी फीस नहीं अदा करनी होगी।

सभी जरूरी इंफॉर्मेशन वेबसाइट पर

हज पर जाने की चाह रखने वालों को अगर फॉर्म या इससे जुड़ी कोई इंफॉर्मेशन लेनी है, तो वह हज कमेटी और इंडिया या स्टेट हज कमेटी की वेबसाइट पर जाकर फॉर्म आरै इंफॉर्मेशन बुकलेट डाउनलोड कर सकता है। इसमें सभी तक के जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं। हज के लिए फॉर्म भरने वालों के पास 24 जनवरी या इससे पहले की तिथि पर जारी पासपोर्ट होना जरूरी है, ऐसा न होने की कंडीशन में वह हज के मुकद्दस सफर पर जाने से महरूम रह सकते हैं।

इंपॉर्टेट डेट्स

2 जनवरी 2017- अप्लीकेशन फॉर्म स्टार्ट

24 जनवरी- लास्ट डेट फॉर अप्लीकेशन

1 मार्च से 8 मार्च 2017- सेलेक्शन के लिए कुर्रह

22 मार्च 2017- फीस जमा करने की लास्ट डेट

इस वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें

hajcommittee.gov.in

Posted By: Inextlive