गोरखपुर यूनिवर्सिटी का स्पोट्र्स में नाम रोशन करने वाले खिलाडिय़ों को यूनिवर्सिटी का खास तोहफा मिलेगा. ऐसे खिलाडिय़ों को अपनी फिटनेस के लिए जेब नहीं ढीली करनी होगी.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उनको अपनी बॉडी मेनटेन करने के लिए यूनिवर्सिटी फ्री ऑफ कॉस्ट जिम की फैसिलिटी मुहैया कराएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने तैयारी शुरू कर दी है। जल्द ही बचे-कुचे काम कंप्लीट होने के बाद इसको स्टार्ट कर दिया जाएगा। गवर्नर ने किया था लोकार्पणस्टूडेंट्स को फिट और हेल्दी रखने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी जल्द ही क्रीड़ा परिषद भवन में बने फिटनेस सेंटर को शुरू करने जा रही है। बीते 18 सितंबर को गवर्नर आनंदीबेन पटेल ने इसका लोकार्पण किया था। स्पोट्र्स स्टूडेंट्स के लिए यह जिम पूरी तरह से फ्री होगा। वहीं, टीचर्स और कर्मचारियों को इसके लिए एक निर्धारित फीस देनी होगी। इसके अलावा गोरखपुर की आम पब्लिक भी इसमें आकर ट्रेनिंग कर सकेगी।सुबह-शाम होगी ट्रेनिंग


फिटनेस सेंटर सुबह और शाम को 3-3 घंटे संचालित होगा। सुबह 6 बजे से 9 बजे के बीच तीन सेशन तो वहीं, शाम में 4 से 7 बजे तक तीन सेशन होंगे। हर सेशन में 25 व्यक्ति वर्कआउट कर सकते हैं। एक आदमी एक ही सेशन में ट्रेनिंग करने का मौका मिल सकेगा।जिम के लिए फीसकेटेगरी रुपए/मंथ

स्पोट्र्स स्टूडेंट्स फ्रीरेग्युलर स्टूडेंट्स 500 रुपए एनुअलीटीचर्स 1,200 कर्मचारी 1,200 पब्लिक 1,800(नोट: यूनिवर्सिटी के रेग्युलर स्टूडेंट्स को छोड़कर बाकी सभी को 1,000 रुपए एनुअल रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी.)महिलाओं के लिए अलग सेशनक्रीड़ा परिषद भवन में बने इस फिटनेस सेंटर में मेल और फीमेल दोनों ही वर्कआउट कर सकते हैं। सभी के लिए फीस कॉमन है। महिलाओं के लिए अलग सेशन डिसाइड होगा, इसमें पुरुषों को एंट्री नहीं दी जाएगी।जल्द शुरू होगा संचालन

क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो। विमलेश मिश्र ने बताया कि फिटनेस सेंटर को जल्द शुरू करने की योजना है। सेंटर में कुछ काम बाकी है। क्रीड़ा परिषद की टीम बन जाने के बाद इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। 10 दिनों के अंदर गेस्ट ट्रेनर्स अप्वाइंट कर इसे शुरू कर दिया जाएगा।फिटनेस सेंटर के संचालन के लिए फीस निर्धारित कर दी गई है। स्पोट्र्स स्टूडेंट्स के लिए यह फ्री होगा। टीचर्स, कर्मचारी और बाहरी लोगों से फीस ली जाएगी। जल्द ही ट्रेनर अप्वाइंट कर इसे शुरू कर दिया जाएगा।- प्रो। शांतनु रस्तोगी, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू

Posted By: Inextlive