- डीडीयू मेन गेट पर आए दिन अराजक तत्वों के दु‌र्व्यवहार से परेशान हैं चीफ प्रॉक्टर

- यूनिवर्सिटी चौकी पर पुलिस बल तैनात न होने से अराजक तत्वों के हौसले बुलंद

GORAKHPUR: इन दिनों डीडीयूजीयू मेन गेट पर अराजक तत्व और सिक्योरिटी गार्ड के बीच अक्सर तकरार हो रही है। चीफ प्रॉक्टर भी इन अराजक तत्वों से बुरी तरह से परेशान हैं। थर्सडे को भी ये अराजक तत्व गेट पर तैनात गा‌र्ड्स पर कैंपस में इंट्री के लिए धौंस जमा रहे थे। इतना ही नहीं मना करने पर उल्टे चीफ प्रॉक्टर को ही देख लेने की धमकी दे डाली। चीफ प्राक्टर की मानें तो कोई ऐसा दिन नहीं होता जब 8-क्0 की संख्या में अराजक तत्व परिसर में बाइक से एंट्री के लिए दबाव न बनाए। इनपर अंकुश के लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से सिक्योरिटी बढ़ाने की भी डिमांड की है। वहीं यूनिवर्सिटी चौकी पर पुलिस न होने से अराजकता दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है।

गु्रप में आए थे अराजक तत्व

थर्सडे की दोपहर करीब क्ख्.ब्भ् बजे 8-क्0 की संख्या में अराजक तत्वों का एक ग्रुप डीडीयू मेन गेट पर पहुंचा। इनमें कुछ यूनिवर्सिटी के छात्र थे तो कुछ बाहरी। इन अराजक तत्वों का ग्रुप पहले तो बाइक समेत कैंपस में इंट्री के लिए तैनात गा‌र्ड्स से भिड़ गए। मामला बढ़ते देख प्रॉक्टोरियल बोर्ड के चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पाण्डेय और डॉ। आशुतोष दीक्षित मौके पर पहुंचे, लेकिन अराजक तत्व इनसे भी भिड़ गए, चीफ प्रॉक्टर की माने तो अपने को छात्रनेता बताकर अराजक तत्व अक्सर मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ जाते हैं। कई बार तो गाली गलौज भी करते हैं।

करते हैं गाली-गलौज

किसी तरह मामले को शांत कराकर चीफ प्रॉक्टर अभी लौटे ही थे कि तब तक एलएलबी के स्टूडेंट्स सिक्योरिटी गार्ड से भिड़ गए और गाली-गलौज करने लगे। दोबारा चीफ प्रॉक्टर और डॉ। दीक्षित मौके पर पहुंचे तो मनबढ़ स्टूडेंट्स उन्हें भी देख लेने की धमकी देने लगे। हालांकि इसके लिए लॉ फैकेल्टी के डीन से कंप्लेंट करने की बात पर स्टूडेंट्स जोर जबरदस्ती से बाज आए।

नहीं दिखते बाकी सदस्य

डीडीयूजीयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड में चीफ प्रॉक्टर सहित ख्म् सदस्य शामिल हैं, लेकिन चीफ प्रॉक्टर को छोड़ बाकी के सदस्य कभी भी मेन गेट पर नहीं दिखते, जबकि बाकी के ख्भ् सदस्यों पर भी कैंपस में अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाले खुद ही नदारद रहेंगे तो कैंपस में अनुशासन कैसे रहेगा?

केवल नाम के लिए है चौकी

डीडीयू मेन गेट पर अराजक तत्वों के कारण चीफ प्राक्टर की हालात खराब है। यूनिवर्सिटी चौकी पर परमानेंट पुलिस बल तैनात हो इसके लिए उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन से कई बार डिमांड भी कर चुके हैं। लेकिन यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से पुलिस प्रशासन को कहने के बावजूद भी अभी तक पुलिस की तैनाती नहीं हो सकी है।

अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह के मामले में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स को पुलिस से कंप्लेंट करनी चाहिए।

सतेंद्र कुमार, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive