उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी महाविद्यालय शिक्षक संघ फुफुक्टा के आह्वान पर मंगलवार को गोरखपुर यूनिवर्सिटी गोरखपुर के एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक पर गुआक्टा ने प्रदर्शन किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)। उन्होंने सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पुरानी पेंशन बहाली, बायोमेट्रिक हस्ताक्षर की वापसी और नई शिक्षा नीति की वापसी को लेकर धरना दिया। बारिश के बावजूद गोरखपुर, देवरिया और कुशीनगर के लगभग 250 टीचर्स ने मौजूद रहे। प्रदर्शन की अध्यक्षता गुआक्टा की उपाध्यक्ष प्रो। सीमा त्रिपाठी और संचालन महामंत्री प्रो। धीरेन्द्र सिंह ने किया। जारी रहेगा संघर्ष
धरने को संबोधित करते हुए गुआक्टा महामंत्री प्रो। धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है। पुरानी पेंशन की बहाली, बायोमेट्रिक हस्ताक्षर की वापसी और नई शिक्षा नीति की वापसी तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। उपाध्यक्ष प्रो। सीमा त्रिपाठी ने बिना तैयारी के नई शिक्षा नीति लागू कर दी गई है जबकि इसके विषय में टीचर्स को ही जानकारी नहीं है तो छात्रों को कहां से मिलेगी। प्रदर्शन में प्रो। एसएन शर्मा, प्रो। विनय रावत, प्रो। वाचस्पति द्विवेदी, प्रो। शैलेन्द्र राव, प्रो। अजय मिश्रा, प्रो। राम अवतार शर्मा, प्रो। अनूप श्रीवास्तव श्रीवास्तव, डॉ। निरंकार त्रिपाठी, डॉ। शत्रुघ्न सिह, डॉ। सुकेश पांडेय सहित बड़ी संख्या में टीचर्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive