कर चोरी के खिलाफ जीएसटी टीम लगातार अभियान चलाकर छापेमारी कर रही है. शुक्रवार को सूचना पर रेलवे और बस स्टेशन रोड पर टीम ने छापेमारी कर पान मसाला व अन्य सामान को बरामद किया.


गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी सामान बिना प्रपत्रों के मिले। जिसे राज्य कर कार्यालय तारामंडल पर लाया गया। अफसरों के अनुसार जांच के बाद नियमानुसार अर्थदंड लगाया जाएगा। शुक्रवार दोपहर में सूचना पर देव मणि शर्मा, एडीशनल कमिश्नर (दो) गोरखपुर के नेतृत्व में संतोष कुमार वर्मा, ज्वाइन्ट कमिश्नर (वि.अनु.शा.) राज्य कर, गोरखपुर सम्भाग-ए, गोरखपुर एवं विवेक सिंह, ज्वाइंट कमिश्नर (वि.अनु.शा.) राज्य कर,गोरखपुर सम्भाग-बी गोरखपुर तथा सचल दल प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई की टीम रेलवे और रेलवे बस स्टेशन रोड पर पहुंची। जहां माल वाहक वाहन पर तीन विभिन्न ब्रांडों के कुल 29 नग पान मसाला (29 बोरा), पांच नग प्लास्टिक डिब्बा और मच्छर भगाने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन सहित अन्य सामान बिना प्रपत्रों का पाया गया।
शुक्रवार को जीएसटी टीम ने रेलवे रोड पर अभियान चलाया। इसमें माल वाहक गाड़ी में पान मसाला सहित अन्य सामान मिला है। कर चोरी करने वालों पर विभाग पैनी नजर है, किसी भी दशा में उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। - देव मणि शर्मा, एडीशनल कमिश्नर दो

Posted By: Inextlive