GST Raid : व्यापारी खुद चेक कर लें कि रेड की कितनी संभावना
गोरखपुर (ब्यूरो)।इन 72 घंटों में मंगलवार को 24 घंटे पूरे भी हो गए हैं। अगर आप भी व्यापारी हैं और सिर्फ दहशत की वजह से दुकान बंद कर रहे हैं, तो आपको ऐसा करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। व्यापारी खुद ही चेक कर सकते है आपकी शॉप पर जीएसटी की छापेमारी होगी या नहीं या इसकी कितनी संभावना है, इसकी जांच आप खुद ही कर सकते हैं। ऐसे करें चेक-सबसे पहले आप https://www.gst.gov.in/ पर जाकर लॉग इन करें।- फिर आप डैशबोर्ड पर क्लिक करें- टर्नओवर और एग्रीगेट टर्नओवर (पैन बेस्ड ) में एस्टीमेट और बेस्ड ऑन रिटर्न फाइल्ड को चेक करें।-अगर दोनों मैच कर जाए तो समझ जाए की सब कुछ ठीक है और आप यहा रेड पढऩे की संभावना नहीं है। (फाइनेंसियज इयर चेक कर सकते है)- अगर मैच नहीं खा रहा है तो जीएसटी रेड की संभावना अधिक है।
-ऐसे में पोर्टल पर पड़े सारे नोटिस चेक कर ले।-अगर नोटिस आया है तो इसे टैक्स अधिवक्ता के माध्यम लेकर सॉर्टआउट करें।- बैक अकाउंट में टर्नओवर और फर्म के टर्नओवर बहुत ज्यादा अंतर न हो।- मान लीजिए फर्म का टर्नओवर 10 लाख दिखाया है और बैंक 40 लाख का टर्नओवर हो तो रेड की संभावना अधिक है।डाटा
सेंट्रल जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी : 31000राज्य जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी : 73246टोटल गोरखपुर-बस्ती जोन में जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारी : 138288व्यापारी पोर्टल पर खुद चेक कर सकते है। जांच इंटेलीजेंस इंफार्मेशन के ही जरिए किया जा रहा है। इसमें डरने की बात नहीं है। पोर्टल पर ही व्यापारियों को सभी सूचना मिल जाती है।- देवमणि शर्मा, एडिशनल कमिश्नर गे्रड 2